बीजेपी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या (Swami Prasad Maurya) ने छोड़ा बीजेपी का साथ..

दोस्तों उत्तर प्रदेश की सियासत से जुड़ी बहुत बड़ी खबर आ रही है..उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या (Swami Prasad Maurya) ने इस्तीफा दे दिया है..और 2022 विधानसभा चुनाव से ठीक पहले स्वामी प्रसाद मौर्या का ये करना भारतीय जनता पार्टी के लिए एक बहुत ही बड़ा झटका माना जा रहा है..क्योंकि स्वामी प्रसाद मौर्या अपनी ही पार्टी बीजेपी से काफी दिनों से नाराज चल रहे थे..और अब ये खबर समाने आ रही है कि अब स्वामी प्रसाद मौर्या बीजेपी को छोड़कर समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं..
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भेजे गए..अपने इस्तीफे में स्वामी प्रसाद मौर्या (Swami Prasad Maurya) ने कहा कि-श्रम एंव सेवायोजन व समन्वय मंत्री के रुप में विपरीत परिस्थितियों व विचारधारा में रहकर भी बहुत मनोयोग के साथ उत्तदायित्व का निर्वाहन किया है..किंतु दलितों, पिछड़ों किसानों बेरोजगारों नौजवानों और छोटे-छोटे मिडिल क्लास के व्यापारियों की तरफ गलत व्यवहार के कारण ही मैं उत्तर प्रदेश के मंत्रीमंडल से मैं इस्तीफा देता हूं..
औऱ पिछले कुछ दिनों से ये चर्चा चल रही थी की अब स्वामी प्रसाद मौर्या (Swami Prasad Maurya) बीजेपी को छोड़कर समाजवादी पार्टी की साइकिल पर सवार हो सकते हैं..कहा तो यहां तक जा रहा है..स्वामी प्रसाद मौर्या का सपा में शामिल हो रहें हैं और बातें भी उसी स्तर पर सामने आ रही हैं..और स्वामी प्रसाद मौर्या का बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल होना बीजेपी के लिए अब तक का सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है..
स्वामी प्रसाद मौर्या (Swami Prasad Maurya) के अलावा मंत्री के अलावा मंत्री धर्म सिंह सैनी औऱ दारा सिंह के इस्तीफें परेशानियां हैं..ये तीनों ही बीजेपी में मंत्री हैं..इससे पहले ये तीनों नेता बीएसपी में बड़े नेता रह चुके हैं..लेकिन अब इन तीनों नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी छोड़ने की चर्चा है..औऱ स्वामी प्रसाद मौर्या ने बीजेपी में मंत्री पद छोड़ भी दिया है..