चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली छात्रा राजस्थान में मिली, होटल में लड़के के साथ रह रही थी
पूर्व बीजेपी सांसद स्वामी चिन्मयानंद पर शाहजहांपुर के एसएस लॉ कॉलेज में पढ़ने वाली एलएलएम की छात्रा ने शारीरिक शोषण के आरोप लगाये थे. फिर उसके रहस्यमय तरीके से गायब होने का मामला सामने आया था. मगर अब एक बड़ा खुलासा हुआ है.

बीते शनिवार को गायब हुई छात्रा को राजस्थान से बरामद कर लिया गया है. उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने छात्रा के बरामद होने की पुष्टि की है. पुलिस को इस बात की जानकारी मिली थी कि छात्रा राजस्थान में देखी गई है. जिसके बाद पुलिस की एक टीम वहां गई और उसको खोज निकाला. छात्रा अपने एक दोस्त के साथ मिली है. बतादें कि इन दिनों छात्रा का अचानक गायब होना काफी सुर्खियां बटोर रहा था.
छात्रा ने सोशल मीडिया पर भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए एक वीडियो भी जारी किया था. जिसके बाद से वो गायब हो गई थी. जिसके बाद पूरा शक बीजेपी सांसद स्वामी चिन्मयानंद पर जा रहा था और बीजेपी पर भी कई विपक्षी पार्टियां सवाल उठाने लगी थीं. मगर अब छात्रा को बरामद कर लिया गया है. छात्रा को पूछताछ के लिए शाहजहांपुर ले जाया जा रहा है.
डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि छात्रा एक लड़के के साथ जयपुर के एक होटल में रुकी थी. पुलिस ने लोकेशन मिलते ही छात्रा को लड़के के साथ ही बरामद कर लिया है. लड़के का नाम संजय सिंह है. वो शाहजहांपुर के सुखदेव कॉलेज में एलएलबी का छात्र है. संजय लापता लड़की के साथ था. पुलिस शाम तक लड़की को लेकर शाहजहांपुर पहुंचेगी. पुलिस का ये भी कहना है कि उसका अपहरण हुआ ही नहीं था. छात्रा के साथ संजय को भी लाया जा रहा है. दोनों को लखनऊ लाकर पूछताछ की जाएगी.
डीजीपी ने ये भी बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने भी एफआईआर दर्ज कराई थी. उनके अनुसार, लड़की 5 करोड़ रुपया मांग रही थी और मीडिया ट्रायल के लिए जाने की धमकी दे रही थी. अब उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.