OIC बैठक में भारत की ‘सुषमा स्वराज’ को देख, भाग निकले पाकिस्तानी मंत्री, खुल गई पोल-

अबु धाबी में आज शुक्रवार को इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की बैठक हुई. भारत को पहली बार इसमें बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर आमंत्रित किया गया. वहीं भारत को मेहमान के तौर पर आमंत्रित किए जाने के विरोध में पाकिस्तान ने सम्मेलन का बहिष्कार कर दिया है.

sushma swaraj at oic meet in abu dhabi uae
sushma swaraj at oic meet in abu dhabi uae

सूपर पॉवर के रूप में उभर रहे भारत को देख कर पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. आज पूरे देश में भारत को एक अलग ही सम्मान दिया जाता है. इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंच से पाक का नाम लिए बिना आतंकवाद पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है, किसी धर्म के खिलाफ नहीं. इससे पूरी दुनिया संकट में है.

उन्होंने आगे कहा कि आतंकवाद लोगों का जीवन बर्बाद कर रहा है और क्षेत्रों को अस्थिर कर रहा है. ये दुनिया को जोखिम में डाल रहा है. जैसे की इस्लाम का मतलब अमन है और अल्लाह के 99 नामों में से किसी का मतलब हिंसा नहीं है. इसी तरह दुनिया के सभी धर्म शांति, करुणा और भाईचारे का संदेश देते हैं. अल्लाह का मतलब शांति है. सुषमा स्वराज ने कहा, साल 2019 काफी खास है. इस साल ओआईसी अपना स्वर्ण शताब्दी वर्ष और भारत महात्मा गांधी की 150वीं जन्मशती मना रहा है.

आतंकियों का सपोर्ट करने वालों के लिए उन्होंने कहा, आतंक को संरक्षण और पनाह देने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. आतंकी संगठनों को की जा रही फंडिंग रुकनी चाहिए. अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए स्वराज ने बैठक में कहा कि प्राचीन सभ्यता और महान धर्म से जुड़े देशों के साथ जुड़ने पर सम्मानित महसूस कर रही हूं. मैं यहां एक ऐसे देश के प्रतिनिधि के रूप में खड़ी हूं जो शांति, ज्ञान, विश्वास और परंपराओं का स्रोत रहा है और कई धर्मों का घर और दुनिया की एक बड़ी अर्थव्यवस्था है.

वहीँ पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने गुरुवार को कहा था कि ओआईसी हमारा घर है, इसलिए वहां जाऊंगा जरूर, लेकिन सुषमा के साथ कोई बातचीत नहीं होगी. और आज शुक्रवार को उन्होंने कहा कि भारत की विदेश मंत्री को गेस्ट ऑफ ऑनर बुलाया गया, इस वजह से वे बैठक में शामिल नहीं होंगे.

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..