अखिलेश ने चाचा शिवपाल को दिया एक और बड़ा झटका..

उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव 23 जून को होना है..इस लोकसभा उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट को जारी किया..लेकिन इस लिस्ट में इस बार एक कमी रह गई है कि अखिलेश यादव ने इस लिस्ट में सभी के नाम रखे सिर्फ अपने चाचा शिवपाल यादव का नाम छोड़कर..(Akhilesh Yadav Removed Shivpal Yadav name From List)
अब इसके बाद अखिलेश औऱ चाचा शिवपाल (Akhilesh Yadav Removed Shivpal Yadav name From List) के बीच फिर से और दूरियां बढ़ना तो तय है..दूरियां तो इससे पहले भी थी.. जब विधानसभा का चुनाव हुआ..औऱ चुनाव का रिजल्ट आने के बाद से ही दोनों नेताओं के बीच मनमुटाव की बातें सामने आने लगी थी..और विधानसभा चुनाव के बाद से ही कई मौके पर दोनों ने एक दूसरे पर खुलकर निशाना भी साधा है..
चाहे वो शिवपाल यादव के बीजेपी में जाने की बात हो या फिर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav Removed Shivpal Yadav name From List) के खिलाफ ट्विटर पर ट्वीट करना हो..या फिर सदन में चाचा शिवपाल का योगी आदित्यनाथ की तारीफ करना हो या आजम खान से अकेले मीटिंग करना हो..हर तरह से यही लग रहा था कि चाचा शिवपाल अखिलेश यादव से काफी ज्यादा नाराज हैं..
लेकिन अखिलेश यादव ने सब देखने के बाद भी चाचा शिवपाल के लिए कुछ नहीं कहा दोनों नेताओं के बीच झगड़ा खुलकर सामने तब आया जब समाजवादी पार्टी की पहली बैठक में शिवपाल यादव को नहीं बुलाया गया..औऱ अब तो समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी होने के बाद औऱ उस लिस्ट में अपना नाम ना होने (Akhilesh Yadav Removed Shivpal Yadav name From List) के बाद तो दोनों की राहें अलग-अलग मानी जा रही हैं..
पहले भी दोनों नेता एक दूसरे के खिलाफ निशाना साधते रहें हैं..लेकिन इस लिस्ट से चाचा शिवपाल का नाम हटाकर अखिलेश यादव ने तो सारा किस्सा ही साफ कर दिया है..दोस्तों इस लोकसभा उपचुनाव (Akhilesh Yadav Removed Shivpal Yadav name From List) में आजमगढ़ से सभी पार्टियां बीजेपी बसपा और समाजवादी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर है..लेकिन रामपुर में बीजेपी का मुकाबला सीधे समाजवादी पार्टी के साथ है..रामपुर से बसपा चुनाव नहीं लड़ रही है..और आजमगढ़ और रामपुर दोनों ही सीटों पर कांग्रेस पार्टी चुनाव नहीं लड़ रही है..लोकसभा उपचुनाव 23 जून को होना है..और 26 जून को रिजल्ट आएगा..