हार्दिक पटेल बीजेपी में हुए शामिल, ट्वीट कर कही ये बात..

गुजरात के चर्चित नेता हार्दिक पटेल भारतीय जनता पार्टी में शामिल (Hardik Patel Join Bjp) हो रहे हैं..इससे पहले हार्दिक पटेल ने एक ट्वीट किया और कहा कि-राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूँ। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूँगा..
अब हार्दिक पटेल ऐसे समय में पार्टि में शामिल (Hardik Patel Join Bjp) हो रहे हैं..जब साल के आखिरी में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं..भारतीय जनता पार्टी पिछले दो दशकों से ज्यादा समय से राज्य में सत्ता में है..एक समय पहले हार्दिक पटेल बीजेपी के खूब बुराई करते थे..और तभी बीजेपी ने हार्दिक पटेल के खिलाफ गुजरात की तत्कालीन बीजेपी सरकार ने राजद्रोह सहित कई आरोपों में मामले दर्ज किए थे…
बीजेपी में शामिल होने जा रहे हार्दिक पटेल (Hardik Patel Join Bjp) ने 2019 में कांग्रेस का हाथ थामा था..11 जुलाई 2020 को उन्हें कांग्रेस में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी..लेकिन इसके बाद हार्दिक पटेल इस बात से संतुष्ट नहीं हुए..इसके बाद हार्दिक पटेल ने पार्टी को अपना इस्तीफा देते हुए कहा कि उनको पार्टी में स्वतंत्र रुप से फैसला लेने का अधिकार नहीं है..
और भी कई बातों को लेकर हार्दिक पटेल ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी..और अपनी इसी नाराजगी के चलते हार्दिक पटेल ने 18 मई 2022 को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था..बहरहाल विधानसभा चुनाव से पहले हार्दिक पटेल (Hardik Patel Join Bjp) का पार्टी को छोड़ना कांग्रेस के लिए एक बड़े झटके से कम नहीं है..लेकिन हार्दिक पटेल के बीजेपी ज्वाइन करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है..
और हार्दिक पटेल वहां साधु संतो की मौजूदगी में गाय पूजन करेंगें..और गांधीनगर पर बीजेपी के प्रदेश प्रमुख की हाजरी में विधिवत भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगें..