स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस वाले बयान पर सपा विधायकों ने एक सुर में उठाई आवाज

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ( swami prasad maurya ) ने रामचरित्र मानस पर ऐसा बयान दिया जिसके बाद तमाम सपा नेताओं ने उनके खिलाफ एक सुर में आवाज़ उठा दी .
मौर्य ने श्रीरामचरित मानस को ‘ अधर्म’ बताया था .. .मौर्य ( swami prasad maurya ) ने कहा था, “रामचरितमानस की कुछ पंक्तियों में जाति, वर्ण और वर्ग के आधार पर यदि समाज के किसी वर्ग का अपमान हुआ है तो वह निश्चित रूप से धर्म नहीं है. यह ‘अधर्म’ है, जो न केवल भाजपा बल्कि संतों को भी हमले के लिए आमंत्रित कर रहा है.”
जैसे ही इस बयान पर बावन शुरू हुआ … सपा के कई विधायकों ने उनके बयान का विरोध करना शुरू कर दिया …साथ ही कहा कि इस मामले में पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे और उन्हें इस बारे में बतातेंगे । विधानसभा में सपा नेता मनोज पांडेय ने श्रीरामचरित मानस को एक ऐसा ‘ग्रन्थ’बताया जिसे भारत के साथ – साथ विदेशों में भी पढ़ा जाता है और माना जाता है ।

रायबरेली के ऊंचाहार से तीसरी बार के विधायक पांडेय बोले – “श्रीरामचरित मानस हमें नैतिक मूल्यों और भाइयों, माता-पिता, परिवार और अन्य लोगों के साथ संबंधों के महत्व को सिखाती है. हम न केवल रामचरितमानस बल्कि बाइबिल, कुरान और गुरुग्रंथ साहिब का भी सम्मान करते हैं. वे सभी हमें सबको साथ लेकर चलना सिखाते हैं.”

मनोज पांडेय ही नहीं, कई और नेताओं ने भी इसे गलत कहा है .,.भाजपा की अपर्णा यादव ने मौर्या पर पलटवार करते हुए कहा, कि रामचरित्र मानस पर ,..इस तरह के बयान से वो अपने ही चरित्र के बारे में बता रहे हैं । उधर NSA के तहत कार्रवाई की मांग करते हुए हिंदू महासभा के लोगों ने हजरतगंज थाने में एक शिकायत दी ।

बता दें मौर्य ने कहा था कि धर्म कोई भी हो, हम उसका सम्मान करते हैं. लेकिन धर्म के नाम पर जाति विशेष, वर्ग विशेष को अपमानित करने का काम किया गया है, हम उस पर आपत्ति दर्ज कराते हैं. उन्होंने दावा किया के रामचरित्र मानस तुलसीदास ने सिर्फ अपनी ख़ुशी के लिए लिखी थी ..इसे करोड़ो लोग नहीं पड़ते हैं ! इतना ही नहीं उन्होंने किताब की कुछ पंक्तियों को बेन करने की मांग की । इसके बाद से ही मौर्या ( swami prasad maurya ) का विपक्षी पार्टी के नेताओं के साथ साथ उनकी अपनी पार्टी के नेता भी विरोध कर रहे हैं…सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस पर अब तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है..हालाँकि जल्दी ही पार्टी बड़ा फैसला कर सकती है .