एसपी सिटी ने 28.1 लाख रुपए किए बरामद, सट्टेबाजी गिरोह को किया बेनकाब

स्थान : बरेली रिपोर्ट – अमल सैनी एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सट्टेबाजी गिरोह का किया पर्दाफाश प्रेम नगर का रहने वाला राहुल गुलाब नगर के सट्टा बाजार में पकड़ा गया फरार चारों सट्टेबाज प्रस्थान प्रताप सिंह और सनी ठाकुर भोलू दीपक वर्मा अन्नू कक्कड़ भी प्रेम नगर के रहने वाले हैं पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है (SP City recovered Rs 28.1 lakh, exposed the betting gang )
बरेली तेज तर्रार एचपी रविंद्र कुमार ने परंपरा को आगे बढ़ाया जहां पहले घटना के संबंध को जान लिया जाए उसके बाद रेकी की जाए ताकि अपराधी और अपराध करने वालों तक आसानी से पहुंचा जा सके एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने प्रेम नगर थाना क्षेत्र गुलाब नगर में चल रहे सट्टा बजारी को पकड़ने के लिए कई दिनों से रेकी रहे थे कभी सब्जी खरीदने के लिए घटनास्थल के पास तक गए एसपी सिटी रविंद्र कुमार का किसी को शक ना हो इसलिए कहीं बार मोटरसाइकिल से गुलाब नगर गए जब पूरा मामला जान लिया उसके बाद द बेस्ट डालकर सट्टा खाई बाड़ी को पकड़ लिया (SP City recovered Rs 28.1 lakh, exposed the betting gang )
बरेली पुलिस ने आईपीएल की टीमों पर ऑनलाइन पैसा लगाने वाले सट्टा व्यापारी गिरोह का खुलासा किया पुलिस ने सट्टा खाई वार करते हुए राहुल पुत्र होरी लाल निवासी गुलाब नगर को गिरफ्तार किया जबकि उसके चार आरोपी फरार हो गए बताया जा रहा है कि आरोपी एक ऐप के माध्यम से सट्टा लगवा थेसोमवार को किला थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने एक बड़े सट्टेबाजी गिरोह का पर्दाफाश किया। साथ ही एक आराेेेपित को गिरफ्तार बड़ी रकम भी बरामद की।
28.41 लाख रुपए के साथ किला पुलिस ने एक सट्टेबाज को गिरफ्तार किया है। चार सट्टेबाज मौके से फरार हो गए। एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सट्टेबाज गिरोह का राजफाश किया। पकड़ा गया सट्टेबाज राहुल प्रेमनगर के गुलाबनगर का रहने वाला है। फरार चारों सट्टेबाज प्रशांत प्रताप सिंह और सनी ठाकुर, भोलू, दीपक वर्मा, अन्नू कक्कड़ भी प्रेमनगर के रहने वाले हैं। आरोपितों की तलाश में टीम जुटी हुई (SP City recovered Rs 28.1 lakh, exposed the betting gang )
पुलिस ने ये दिखाई बरामदगी
किला पुलिस ने आरोपी के पास से बरामदगी 28,41,870 रूपये (अठाईस लाख इक्तालिस हजार आठ सौ सत्तर रूपये) व 23 अदद मोबाईल व 01 टैबलेट 02 लैपटाप 27 एटीएम कार्ड, 1 आधार कार्ड, 2 पैनकार्ड व 11 सट्टा डायरी, एक पैन 11 चैकबुक, दिखाई है (SP City recovered Rs 28.1 lakh, exposed the betting gang )
स्थानीय पुलिस को अभियान से रखा गया दूर
एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि स्थानीय पुलिस को इस अभियान से दूर रखा गया किला पुलिस की मदद से इस पूरे अभियान को पूरा किया गया फिलहाल स्थानीय पुलिस भी जांच पड़ताल कर रही है (SP City recovered Rs 28.1 lakh, exposed the betting gang )
पुलिस को फरार आरोपियों की तलाश है
1प्रशान्त प्रताप सिंह उर्फ सनी ठाकुर पुत्र सतेन्द्र पाल सिंह मो. गूदड़बाग थाना प्रेमनगर जनपद बरेली 2.दीपक वर्मा पुत्र नामालूम निवासी मो चाहबायी थाना प्रेमनगर जिला बरेली ,भोलू पुत्र नामालूम निवासी मी० चाहबायी धाना प्रेम नगर जिला बरेली , 4 अन्नू कक्कड पुत्र नामालूम निवासी मो0 गूढढ बाग थाना प्रेम नगर जिला बरेली, (SP City recovered Rs 28.1 lakh, exposed the betting gang )