आज सोनिया और प्रियंका पहुंचेंगी रायबरेली, सुरक्षा व्यवस्था सख़्त
लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में भी लगातार समीक्षा बैठक चल रही है. और जनता का मन जानने की कोशिश की जा रही है. इसी सिलसिले में आज पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचेंगी.

लोकसभा चुनाव में रायबरेली से पांचवीं बार जीतने पर सोनिया न सिर्फ जिले की जनता बल्कि कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार भी जताएंगी. इसके साथ ही संगठन की नब्ज टटोलेंगी. सोनिया अकेले नहीं जाएँगी. उनके साथ उनकी बेटी और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा भी रहेंगी. दोनों माँ-बेटी ये भी जानने की कोशिश करेंगी कि इस बार पार्टी ने चुनाव तो जरूर जीता, लेकिन किस कारण अधिक वोटों से जीत हासिल नहीं हो पाई.
रायबरेली की सांसद सोनिया गांधी और उनकी बेटी प्रियंका वाड्रा का चुनाव के बाद ये पहला रायबरेली दौरा होगा. आज फुरसतगंज एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से होते हुए सोनिया और प्रियंका भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचेंगी. यहां आम जनता, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से मिलकर उनका चुनाव जीतने पर आभार जताएंगी. दोनों के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं.
रायबरेली गांधी परिवार का गढ़ माना जाता है. यही वजह है कि 2004 से लगातार सोनिया यहां से सांसद हैं. आज सोनिया-प्रियंका के दौरे से कांग्रेसियों में उत्साह है. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वीके शुक्ला ने बताया कि दोनों नेताओं के 12 जून के दौरे को लेकर तैयारियां की जा रही हैं.
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी भी केरल की वायनाड सीट जीतने के बाद वहां 3 दिन के दौरे पर गए थे और वहां की जनता का आभार जताया था. उस समय केरल में मौसम भी काफी ख़राब था. लेकिन राहुल के रोड शो में भारी संख्या में भीड़ पहुंची थी.
इस बार कांग्रेस की वाकई में बहुत बड़ी हार हुई है. पार्टी के कई बड़े बड़े दिग्गज नेता ने अपनी सीट गवां दी है. खुद राहुल गाँधी भी अपनी अमेठी की सीट खो चुके हैं. अब राहुल के किले पर बीजेपी का कब्ज़ा हो गया है.