आज लखनऊ में दबंग गर्ल ‘सोनाक्षी सिन्हा’ का रोड-शो, मां पूनम के लिए करेंगी प्रचार-
बॉलीवुड एक्टर और नेता शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा आज शुक्रवार को लखनऊ आ रही हैं. वे यहाँ किसी फिल्म की शूटिंग नहीं बल्कि अपनी माँ सपा प्रत्याशी पूनम सिन्हा के लिए चुनाव प्रचार करने आ रही हैं.

पूनम सिन्हा हालही में समाजवादी पार्टी में शामिल हुईं थीं और सपा ने उन्हें लखनऊ लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. वो लखनऊ से राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं. पूनम को जीत दिलाने के लिए उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा का पूरा सहयोग मिल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनाक्षी सिर्फ अपनी मां के लिए प्रचार करेंगी.
सोनाक्षी सिन्हा और उनके परिवार का ये रोड शो लखनऊ शहर के प्रमुख स्थानों से होकर गुजरेगा. दोपहर के बाद ये रोड शो निकलेगा. पिछले दिनों पूनम सिन्हा ने कहा था कि इस चुनाव में अध्यक्ष अखिलेश यादव के विकास कार्यों की वजह से उन्हें लखनऊ में जीत जरूर मिलेगी. ये पहली बार है जब सोनाक्षी सिन्हा किसी राजनीनितक पार्टी के रोड शो में नजर आएंगी.
सोनाक्षी रोड शो के जरिए अपनी मां के लिए लोगों से वोट मांगेंगी. ये रोड शो सपा कार्यालय से शुरू होगा और हजरतगंज से पुराने लखनऊ तक जायेगा. रोड शो में बॉलीवुड दबंग सोनाक्षी सिन्हा के साथ अभिनेता शत्रुघन सिन्हा और दोनों बेटे लव और कुश भी मौजूद रहेगें. सोनाक्षी सिन्हा पहली ऐसी स्टार नहीं जो राजनीतिक प्रचार करती नजर आएंगी. इससे पहले धर्मेंद अपनी पत्नी हेमा मालिनी और संजय दत्त भी अपनी बहन प्रिया दत्ता के लिए प्रचार करते नजर आ चुके हैं.
इस बार के लोकसभा चुनाव में कई बड़ी बड़ी बॉलीवुड हस्तियों का तड़का लगने वाला है. कई सीटों पर बेहद ही रोमांचक मुक़ाबला होने वाला है. पाकिस्तान का हैंडपंप उखाड़ने वाले सनी पाजी भी राजनीति में उतर चुके हैं. और हर बॉल पर चौके-छक्के जड़ने वाले क्रिकेटर गौतम गंभीर भी राजनीति में उतर चुके हैं. वहीं गायकार भी पीछे नहीं हैं. गायक और समधी बने हंस राज हंस और दलेर मेहंदी भी राजनीति में उतर चुके हैं.