जब मंच पर आईं राहुल को हराने वाली ‘स्मृति ईरानी’, तालियों से गूंज उठा राष्टपति भवन, देखें-
गुरुवार की शाम को मोदी सरकार पार्ट-2 की शुरुवात हो गई है. कल पीएम मोदी समेत 58 मंत्रियों ने शपथ ली है. इसके साक्षी देश दुनिया से आये करीब 8 हज़ार दर्शक बने. लेकिन शपथ ग्रहण समारोह में एक मंत्री बहुत चर्चा में रही है.

और वो हैं अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी को हराने वाली बीजेपी की दिग्गज मंत्री स्मृति ईरानी. ईरानी की शपथ सबसे खास रही थी. शपथ के लिए जैसे ही स्मृति ईरानी का नाम पुकारा गया वैसे ही पूरा राष्टपति भवन तालियों से गूंज उठा. तालियों की ये आवाज स्मृति के एक बड़ा योद्धा होने की कहानी बयां कर रही थी. जिन्होंने कांग्रेस का गढ़ माना जाने वाला अमेठी का किला ध्वस्त कर दिया है. ईरानी को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. बतादें स्मृति ईरानी इससे पहले भी कैबिनेट मंत्री रह चुकी हैं लेकिन इस बार की शपथ में जीत का एक अलग ही स्वाद था.
स्मृति ईरानी की ये जीत इसलिए भी बहुत बडी है क्योंकि ये सीट कांग्रेस और गांधी परिवार की गढ़ रही है. यहां से संजय गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी के अलावा राहुल गांधी सांसद रहे हैं और स्मृति की जीत की वजह से अबकी बार इस सीट पर कमल खिल गया है. ईरानी ने राहुल गांधी को 54 हजार सात सौ 31 वोटों से हराया है. स्मृति ईरानी 2003 में बीजेपी में शामिल हुईं थीं. और आज अपने दमदार प्रदर्शन और जनता में मज़बूत पकड़ बना कर एक बड़े मुक़ाम पर पहुँच गईं हैं. राहुल को हरा कर स्मृति ने नया इतिहास रच दिया है.
अब ये सस्पेंस बना हुआ है की मोदी सरकार उनको कौन सा विभाग देती है. अभी तक कपड़ा मंत्रालय का प्रभार उनके पास था लेकिन नई सरकार में सूत्रों कर ये कहना है कि ईरानी को विदेश मंत्रालय मिलने की भी संभावना है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में सबसे ज्यादा सीटें जिताने वाले उत्तर प्रदेश को पूरी तवज्जो दी गई. पीएम मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में यहां के आठ दिग्गज नेताओं को स्थान दिया है. इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं.
- राजनाथ सिंह- लखनऊ (उप्र) कैबिनेट मंत्री
- स्मृति ईरानी- अमेठी (उप्र) कैबिनेट मंत्री
- महेंद्रनाथ पांडेय- चंदौली (उप्र) कैबिनेट मंत्री
- संतोष गंगवार- बरेली (उप्र) राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
- वीके सिंह- गाजियाबाद (उप्र) राज्य मंत्री
- साध्वी निरंजन ज्योति- फतेहपुर (उप्र) राज्य मंत्री
- संजीव बालियान- मुजफ्फरनगर (उप्र) राज्य मंत्री
- हरदीप पुरी- राज्यसभा सदस्य (उप्र) (स्वतंत्र प्रभार)