भारत के इन राज्यों में आज और कल होगी भारी बारिश, बिजली गिरने से अबतक 23 की मौत

भीषण उमस और प्रचंड गर्मी का सामना कर रहे उत्तर भारत के लोगों को आज और कल के दिन बड़ी राहत मिलने वाली है. आज गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर समेत लगभग पूरे देश में झमाझम बारिश के आसार बन रहे हैं.

skymet declared very heavy rainfall in all over country
skymet declared very heavy rainfall in all over country

बुधवार को भारतीय मौसम विभाग ने संभावना जताई थी कि 25 जुलाई यानी गुरुवार को देश के अधिकतर हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. कोंकण, गोवा, पश्चिमी मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश होने के आसार हैं.

मौसम विभाग ने अगले दो दिन दिल्ली-एनसीआर में जबरदस्त बारिश होने का अनुमान जताया है. इस समय मानसून टर्फ रेखा बीकानेर से उत्तर प्रदेश, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और असम होते हुए बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी भागों तक फैली हुई है. हालांकि हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में इस दौरान मौसम शुष्क बना रहेगा.

मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि लक्षद्वीप, कर्नाटक के तटीय व अंदरूनी दक्षिण के हिस्सों में, तेलंगाना, मध्यप्रदेश, पूर्वी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, पूर्वी उत्तर प्रदेश, हिमालय से सटे पश्चिम बंगाल और सिक्किम के क्षेत्र, ओडिशा, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के विभिन्न हिस्सों में भी भारी बारिश हो सकती है.

वहीं बिहार और झारखंड में भारी बारिश से आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने कहा कि इन लोगों की मौत मंगलवार की रात से लेकर अब तक बिजली गिरने की घटनाओं में हुई है. बिहार के औरंगाबाद, पूर्वी चम्पारण और भागलपुर जिलों में 13 लोगों की और झारखंड के जामताड़ा, रामगढ़ और पाकुड़ जिलों में 10 लोगों की जान चली गई.

दूसरी तरफ लखनऊ में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के ड्रीम प्रोजेक्ट आउटर रिंगरोड को बनाने में नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) और ठेकेदार कंपनी की लापरवाही सामने आई है. जमीन के नीचे मौजूद पाइपलाइन को बिना हटाए ही ठेकेदार कंपनी ने सड़क बना दी. जिससे बुधवार की बारिश में ऑउटर रिंगरोड की 30 मीटर सर्विस लेन धंस गई.