‘दलेर मेहंदी’ भी बीजेपी में हुए शामिल, हंसराज हंस ने दिलवाई सदस्यता
भारतीय जनता पार्टी में सितारों के आने का सिलसिला अभी भी जारी है. देश के साथ ही विदेशों में मशहूर पंजाबी गायक दलेर मेहंदी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है.

शुक्रवार को दिल्ली कार्यालय में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी और केंद्रीय मंत्री विजय गोयल की मौजूदगी में गायक दलेर मेहंदी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. ख़बर ये है कि दलेर मेहंदी को बीजेपी में शामिल कराने वाले कोई और नहीं बल्कि उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार हंसराज हंस हैं, आपको तो मालूम ही है की दलेर महेंदी और हंस राज हंस दोनों ही गायक होने के साथ साथ एक-दूसरे के समधी भी हैं.
इस दौरान हंस राज हंस, केंद्रीय मंत्री और चांदनी चौक से उम्मीदवार हर्ष वर्धन और पार्टी के अन्य नेता भी इस मौके पर मौजूद थे. कुछ दिन पहले ही हंसराज हंस भाजपा में शामिल हुए थे और उन्हें उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से टिकट भी मिल गया था. हंसराज हंस जालंधर के रहने वाले हैं. राजनीति में उन्होंने शुरुआत शिरोमणि अकाली दल से की थी. फिर वो कांग्रेस में रहे और अब भाजपा में शामिल हो गए.
दलेर मेहंदी के परिवार में सात पीढ़ियों से गाने का ट्रेंड चला आ रहा है. मेहंदी का बिहार की राजधानी पटना से नाता बहुत पुराना है. दलेर का जन्म 18 अगस्त 1967 में पटना साहिब में हुआ था. अब गाने के साथ साथ राजनीति में भी अपनी दिलेरी दिखाएंगे.
इससे पहले मंगलवार को अभिनेता सनी देओल ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा था. और उन्हें भी बीजेपी ने पंजाब के गुरदासपुर से लोकसभा का टिकट दे दिया था. बीजेपी ज्वाइन करने के बाद अभिनेता सनी देओल ने कहा था कि अटल जी के समय में मेरे पापा भी उनके साथ जुड़े थे. और उसी तरह आज मैं भी यहाँ पीएम मोदी के साथ जुड़ने आया हूँ. पीएम मोदी ने देश के लिए बहुत कुछ किया है. मैं भी उनके साथ कुछ अच्छा करना चाहता हूँ.
मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब भी भाजपा में शामिल हो चुके हैं. पार्टी ज्वाइन करने के बाद उन्होंने कहा था कि पहले मैं बालों का चौकीदार था और अब देश का चौकीदार बन गया हूं. बता दें कि जावेद, सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट हैं. ब्यूटी इंडस्ट्री में भी उनका काफी नाम है. जावेद ने कई बॉलीवुड स्टार्स को नया लुक दिया है लेकिन वो कभी किसी स्टार के पर्सनल स्टाइलिस्ट नहीं बने. हबीब हेयर एंड ब्यूटी लिमिटेड के सीईओ हैं.