2022 से पहले बहुत बड़ा फेरबदल…..मुख्तार के भाई सपा में शामिल
Sibagatullah Ansari Join Samajwadi Party : दोस्तों 2022 विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की राजनीति में बहुत बड़ा फेरबदल हो गया है…समाजवादी पार्टी को छोड़कर जाने वाले नेता बहुत तेजी से सपा ज्वाईन कर रहे हैं..मुख्तार अंसारी के भाई सिबगतुल्ला अंसारी ने भी समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली है..सिबगतुल्ला मुख्तार के बड़े भाई हैं..इनके दूसरे भाई अफजाल अंसारी गाजीपुर से बीएसपी के सांसद हैं..सिबगतुल्ला खुद विधायक रह चुके हैं..2017 में कोई रास्ता नहीं था..

Sibagatullah Ansari Join Samajwadi Party
तो मायावती जी के घर के बाहर जूते उतारकर बहुजन समाज पार्टी ज्वाइन कर ली थी..2017 में ये ज्वाइन सपा ही करना चाहते थे..लेकिन क्यों नहीं कर पाए थे वो आगे बताएंगे..दोस्तों 2017 का विधानसभा चुनाव सिबगतुल्ला बीएसपी के टिकट पर लड़े थे..लेकिन हार गए थे..सिबगतुल्ला अंसारी के साथ साथ सपा के पुराने नेता अंबिका चौधरी भी समाजवादी दोबारा ज्वाईन कर ली है..अंबिका चौधरी की ज्वाइनिंग वाली वीडियो हम बना चुके हैं..जिसमें उनके रोने का भी जिक्र है..
आप वो वीडियो हमारे चैनल पर जाकर देख सकते हैं अभी बात अंसारी ब्रदर्स की ज्वाइनिंग की होगी..दोस्तों पूर्वांचल में अंसारी भाईयों पर मुसलमान आंख बंद करके भरोसा करते हैं..सिबगतुल्लाह अंसारी 2007 में सपा और 2012 में कौमी एकता दल से गाजीपुर के मोहम्मदाबाद विधानसभा से विधायक रहे हैं.. मुख्तार अंसारी जेल में बंद हैं सिबगतुल्ला मुख्तार के बड़े भाई हैं..ऐसे में पूर्वांचल में राजनीतिक रुतबा बरकरार रखने की जिम्मेदारी सिबगतुल्ला अंसारी की ही है..अखिलेश यादव ने केवल सिबगतुल्ला को ही सपा ज्वाइन कराई है..
सिबगतुल्ला 2017 में ही सपा ज्वाइन करना चाहते थे…लेकिन 2017 में सपा आंतरिक द्वंदों से जूझ रही थी..इसलिए सिबगतु्ल्ला सपा में नहीं आ पाए थे…दोस्तों 2022 के चुनाव में अखिलेश यादव बीजेपी को बीजेपी के हथियार से ही हराएंगे..अखिलेश यादव काम के बल पर विकास के बल पर यूपी से वोट मांगे थे लेकिन 2017 के चुनाव में वोटिंग धर्म पर हुई..बाहुबल पर हुई..जातिवाद पर हुई..इसीलिए इस बार समाजवादी पार्टी इस बार सिर्फ जीत पर फोकस कर रही है..जब सपा जीतेगी तभी सरकार बनेगी और जब सरकार बनेगी तभी अखिलेश यूपी को विकास के रास्ते पर आगे ले जा सकते हैं…