आगरा से बीजेपी विधायक छोटे लाल के जूते चोरी..नंगे पैर गए घर..वीडियो वायरल

Agra काफिले के साथ आगे बढ़ते पांवों में सबके पैरों में जूते हैं..लेकिन बीच में चल रहे दो पैरों में जूते नहीं हैं..ऐसा क्यों है..और पैर में जूते ना होने पर लोग हंस क्यों रहे हैं..दोस्तों नंगे पैर चलते व्यक्ति का नाम छोटे लाल वर्मा हैं..छोटे लाल वर्मा बीजेपी के विधायक हैं और इनके जूते कोई चुरा ले गया है…हां हां कनून व्यवस्था चुस्त दुरुत रखने की बातें करने वाले बीजेपी विधायक के ही जूते चोर चुरा ले गया.. (Shoes of MLA Chhote Lal stolen.. went home barefoot.)
और सबसे मजे की बात ये है कि बीजेपी विधायक छोटे लाल वर्मा आगरा में मेले का उद्घाटन करने के लिए आए थे..चीफ गेस्ट थे..विधायक जी मंदिर के भीतर गए..उद्घाटन वगैरह किया उसके बाद जब बारी चलने की आई तो विधायक जी के जूते गायब..अर्दली वर्दली कमंडो वमांडो टाइप के लोगों ने जूते खोजे लेकिन जूता मंदिर के बाहर से गायब हुआ था..साली ने नहीं चुराया था जो मिल जाता.. (Shoes of MLA Chhote Lal stolen.. went home barefoot.)
विधायक जी शर्मिंदा हो गए..चीफ गेस्ट विधायक जी के जूते किसी चतुर टाइप के चोर ने उड़ा लिए..विधायक जी कहते हैं कोई जरूरत मंद लेकर गया होगा.विधायक जी हर चोर जरूरत मंद होता है..जूता चुराने वाला भी..और सोना चुराने वाला भी..खैर विधायक जी बड़े दिल वाले हैं दूसरा जूता खरीद लेंगे..कोई और विधायक होता तो जूतों के लिए पूरा जगत सिर पर उठा लेता..छोटे लाल वर्मा आगरा के फतेहाबाद विधानसभा से भाजपा विधायक हैं..शमसाबाद के ग्राम ठीपुरी में धिमश्री में सती मेले का उद्घाटन करने पहुंचे थे..(Shoes of MLA Chhote Lal stolen.. went home barefoot.)