शिवपाल की रैली से हिल गई उत्तर प्रदेश की राजनीति… पूरी रैली तस्वीरों में देखें..
शिवपाल सिंह यादव ने अपनी नई पार्टी बनाई. पार्टी का नाम समाजवादी सेकुलर मोर्चा है. शिवपाल ने रविवार को अपनी नई पार्टी का पहला शक्ति प्रदर्शन किया. समाजवादी पार्टी को चुनौती देने के लिए शिवपाल ने अपना पहला मेगा रोड शो सपा के गढ़ फिरोजाबाद से ही शुरू किया.

शिवपाल यादव का ये मेगा रोड शो इटावा से टूंडला तक चला. ये रोड शो 60 किलोमीटर लम्बा था. शिवपाल अपने समर्थकों का अभिवादन करते हुए आगे बढ़ते रहे. शिवपाल ने अपनी पहली राजनीतिक यात्रा की शुरुआत यहाँ से करके अपने इरादे साफ़ कर दिए हैं.

शिवपाल यादव का मेगा रोड शो जब शुरू हुआ तो वो नजारा देखने वाला था, रोड शो में इतनी भारी भीड़ देखकर सियासी खलबली मच गई है. सपा को भी इससे कहीं न कहीं एक बड़ा नुक्सान हुआ है. पूरी रोड शिवपाल के समाजवादी सेकुलर मोर्चा से पटा हुआ था.

फोटो में आप ये बिलकुल साफ़ देख सकते है की रोड के दोनों तरफ सिर्फ शिवपाल के ही समर्थक नजर आ रहे हैं. चार पहिया वाहनों की तो लाइन लगी थी. सड़कों पर कारों का एक लंबा काफिला देखने को मिला. 60 किलोमीटर लम्बे रोड शो में थोड़ी-थोड़ी दूरी पर स्वागत पॉइंट बनाये गए थे. जहां शिवपाल यादव के समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया.

मैनपुरी चौराहा, सुभाष चौराहा तथा एटा चौराहा पर जगह-जगह मंच बनाकर शिवपाल सिंह यादव का स्वागत किया गया. शिवपाल का ये रोड शो सपा के लिए चुनौती माना जा रहा है, क्युकि फिरोजाबाद सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव का संसदीय क्षेत्र है.

कार में बैठे समाजवादी सेकुलर मोर्चा के अध्यक्ष शिवपाल यादव जब अपनी कार से बाहर निकले तो वहां मौजूद उनके समर्थक उनकी एक झलक पाने को बेताब हो उठे. भीड़ में हर एक समर्थक शिवपाल से हाथ मिलाने पहुँचने लगा.

शिवपाल के इस मेगा रोड शो में उनके साथ उनके पुत्र तथा पीसीएफ के चेयरमैन आदित्य यादव ‘अंकुर’ भी मौजूद थे. शिवपाल के बेटे भी अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं का अभिवादन कर रहे थे.

शिवपाल यादव के कार्यकर्ताओं में भरपूर उत्साह देखने को मिला. बड़ी तादात में समाजवादी सेकुलर मोर्चा के कार्यकर्ता अपने हाथों में लाल, पीले और हरे रंग का झंडा लिए साथ चल रहे थे. एक कार्यकर्ता तो सबसे आगे बड़ा झंडा लहराते हुए चल रहा था.

शिवपाल के 60 किलोमीटर लम्बे रोड शो में सुबह से शाम हो गई. मजेदार बात ये थी की इतनी देर पैदल चलने के बावजूद किसी का उत्साह कम नहीं हुआ. पूरे रोड शो के दौरान भारी तादात में लोग मौजूद रहे.
