सपा में वापस नहीं जायेंगे शिवपाल, मुलायम की उम्मीदों पर फिरा पानी
सपा की बड़ी हार के बाद समाजवादी पार्टी में चर्चा चल रही हैं की मुलायम सिंह यादव शिवपाल यादव को सपा में फिर से वापस ला सकते हैं. और ये खबर काफी चर्चा में भी थी. मगर शिवपाल ने खुद इन अटकलों पर फुलस्टॉप लगा दिया है.

समाजवादी प्रगतिशील पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनका अगला टारगेट 2022 में होने वाला विधानसभा चुनाव है. उन्होंने कहा कि अब हमारा फोकस पार्टी के विस्तार और उसे बढ़ाने पर है. इसके लिए जल्द ही पार्टी से जुड़े वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों की एक बैठक होनी है. सपा में अपनी वापसी को लेकर उन्होंने कहा कि बढ़े हुए कदम वापस नहीं लौटते है.
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी बहुत आगे निकल चुकी है ,हमारा संकल्प समाज की सेवा करना है उसी दिशा में काम कर रहे है. इसके साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव की तैयारी करने का भी संदेश दिया. उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रसपा की ताकत का अहसास हो जाएगा. प्रदेश में बिना प्रसपा के किसी की भी सरकार नहीं बनेगी, 2019 लोकसभा चुनाव से हमारी पार्टी ने बड़ी सीख ली है.
लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद समाजवादी पार्टी के अंदर समीक्षा जारी है. इस बीच अब ख़बर आ रही है कि पार्टी को नए सिरे से मजबूत करने के लिए खुद मुलायम सिंह यादव ने कमान संभाली है. कुछ सपा सूत्रों कर कहना है कि नेताजी सबसे पहले परिवार को एक करने की कोशिश में जुटे हैं. वे अनुभवी नेता हैं. शिवपाल यादव भी हाल ही में नेताजी से मिले थे.
हालांकि ये नहीं पता की क्या बात हुई दोनों में लेकिन इतना जरूर है कि नेताजी पहले से ही शिवपाल को वापस पार्टी में शामिल करने के पक्ष में रहे हैं. मुलायम सिंह चाहते हैं कि पार्टी से छिटके समाजवादी नेताओं को फिर से साथ लाया जाए और परिवार की एका का संदेश भी जनता में जाए.