शिवपाल आजम से जेल में मिलने इसलिए गए थे शिवपाल ने अखिलेश को बनाया विलेन

Sitapur – शिवपाल यादव ने सीतापुर जेल जाकर आजम खान से मुलाकात की..और जब शिवपाल यादव जेल से बाहर आए तो उन्होंने कहा कि समाजवादी ने आजमखान की मदद नहीं की शिवपाल यादव ने कहा कि ना तो लोकसभा में ना ही विधानसभा में ना ही राज्यसभा में आजमखान के लिए आवाज उठाई गई..समाजवादी पार्टी आवाज उठा सकती थी..दोस्तों लोकसभा में अखिलेश यादव खुद सांसद थे..राज्यसभा में रामगोपाल यादव खुद सांसद थे..और शिवपाल यादव विधानसभा में खुद भी विधायक थे.. (Shivpal made Akhilesh the villain)
आजम खान शिवपाल यादव के साथ जा रहे हैं क्या..इस पर शिवपाल यादव ने कहा कि आजम भाई हमारे साथ हैं ही…साथ हैं ही का मतलब है कि शिवपाल यादव अभी तक समाजवादी पार्टी के साथ हैं..और आजमखान भी समाजवादी पार्टी से विधायक हैं..अगर शिवपाल यादव बीजेपी में जाएंगे तो क्या आजमखान भी बीजेपी में जाएंगे..या नया दल या नया मोर्चा बनाएंगे..एक और सवाल पूछा गया कि क्या आजमखान समाजवादी पार्टी छोड़ रहे हैं इस पर शिवपाल यादव ने कहा कि ऐसा तो कोई सवाल है नहीं (Shivpal made Akhilesh the villain)
दोस्तों एक बात साफ है कि अगर शिवपाल यादव बीजेपी में जाते हैं..तो केवल उनका अपना फायदा होगा..अगर शिवपाल यादव सपा से नाराज मुस्लिमों को साथ लेकर. अगल दल या मोर्चा बनाते हैं..और मुस्लिम वोट समाजवादी पार्टी में जाने से रोक देते हैं तो बीजेपी का फायदा होगा..लेकिन बात ले देकर वही है कि अपना दल या मोर्चा बनाने में रिस्क है..सफलता की गारंटी नहीं है..लेकिन बीजेपी इस समय म्यूचुअल फंड की तरह है..बहुत ज्यादा फायदा नहीं होगा..तो नुकसान भी नहीं होगा..समय किसका नफा करेगा और किसका नुकसान ये वक्त बताएगा.. (Shivpal made Akhilesh the villain)