परिवार के लिए ‘शत्रु’ ने फिर बदला ‘पाला’, कांग्रेस के होकर ‘सपा’ के लिए मांग रहे हैं वोट-
लखनऊ लोकसभा सीट से तीनों बड़ी पार्टियों सपा-बसपा गठबंधन, कांग्रेस और बीजेपी ने अपने अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिये हैं. सपा ने अपना उम्मीदवार पूनम सिन्हा को बनाया है. जो कांग्रेस में शामिल हो चुके शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी हैं.

पूनम सिन्हा एक दिन पहले ही समाजवादी पार्टी में शामलि हुई और सपा ने उन्हें लखनऊ से लोकसभा प्रत्याशी घोषित कर दिया. और गुरुवार को पूनम ने अपना पर्चा भी भर दिया है. पर्चा भरने के बाद उन्होंने अपना रोड-शो भी किया जिसमें कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला.
पूनम अपने बेटे के साथ पर्चा दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंची थीं. मगर बाद में जब रोड-शो हुआ तो उसमें अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव तो दिखीं ही पर इस दौरान रैली में पूनम के साथ उनके पति व पटना साहिब से कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा को भी देखा गया.
वहीं कांग्रेस ने भी लखनऊ सीट पर कल्कि धाम अमरोहा के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम् को लोकसभा प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने भी गुरुवार को लखनऊ में हनुमान सेतु बजरंग बली के मंदिर में मत्था टेकने के बाद नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. दरअसल लखनऊ में छह मई को मतदान होना है और गुरूवार को नामांकन करने की अंतिम तिथि थी.
पूनम सिन्हा का जबर्जस्त मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी से तो कम मगर बीजेपी के गृहमंत्री राजनाथ सिंह से ज्यादा रहेगा. राजनाथ लगातार दूसरी बार लखनऊ से चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार लखनऊ की राजनीतिक लड़ाई बड़ी ही दिलचस्प होगी. लखनऊ लोकसभा सीट पर लंबे समय से बीजेपी का कब्जा है. और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की राजनीतिक कर्मभूमि भी रही है.
लखनऊ लोकसभा सीट बीजेपी का मजबूत गढ़ माना जाता है. इस सीट पर 1991 से लगातार बीजेपी का कब्जा रहा है. सपा-बसपा इस सीट पर आज तक अपना खाता भी नहीं खोल पाए हैं. इसलिए इस बार दोनों एक साथ मिलकर जोर लगा रहे हैं.
पूनम सिन्हा के नामांकन के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वो परिवार के नाते इस जुलूस में शामिल हुए हैं. साथ ही भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अब उन लोगों को खामोश हो जाना चाहिए जो देश में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं. रोड-शो में भारी भीड़ को देखते हुए शत्रु ने कहा कि इतना शानदार जूलूस बीजेपी वालों ने कभी नहीं देखा होगा. इसका श्रेय सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती को ही जाता है.