बागेश्वर बाबा को शंकराचार्य का चैलेंज, दम है तो मुझे चमत्कार दिखाओ
26 की उम्र में बाबा धीरेंद्र शास्त्री ( Dheerendr shastri ) ने ऐसी कौन सी तपस्या कर ली..जिसके बाद वो चमत्कारी हो गए..भूत भविष्य वर्तमान बताने लगे त्रिकाली दर्शी हो गए..देश के आम लोग इस पर दो फाड़ बंटे हुए हैं कोई चमत्कारी कहता है कोई ट्रिक यानी टेक्निक बता रहा है । इन सब के बीच देश के शंकराचार्य ने धीरेंद्र शास्त्री ( Dheerendr shastri ) को ललकार कर कहानी को नया एंगल दे दिया..जो लोग सिर्फ इसलिए बाबा धीरेंद्र शास्त्री के सपोर्ट में थे कि कुछ भी हो बाबा सनातन का प्रचार कर रहे हैं..उनके तर्कों को देश के शंकराचार्य ने ही धराशाई कर दिया है…ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने धीरेंद्र शास्त्री को शक्तियां प्रूव करने का चैलेंज दे दिया है …उन्होंने कहा कि अगर सच में कोई चमत्कार जानते हैं तो जोशीमठ में धंसती हुई जमीन रोककर दिखाएं..धीरेंद्र शास्त्री क्यों उत्तराखंड की धंसती जमीन के लिए कुछ कर पा रहे हैं ।
उन्होंने कहा ” हम उनके लिए फूल बिछाएंगे कि आओ ये जो हमारे मकान में दरार आ गई है हमारे मठ में आ गई है, उसे जोड़ दो.सारे देश की जनता चमत्कार चाहती है कि कोई चमत्कार हो जाए..कहां हो रहा है चमत्कार…जो चमत्कार हो रहे हैं..अगर जनता की भलाई में काम आएं तो हम भी उनकी जय-जयकार करेंगे, नमस्कार करेंगे..नहीं तो ये चमत्कार छलावा है..इससे ज्यादा कुछ नहीं है
अगर किसी के पास कोई अलौकिक शक्ति आ गई है और जादूगर की तरह छड़ी घुमा कर अचानक कुछ कर सकते हैं तो उन्हें यह करना चाहिए… हम लोग तो ऐसा चमत्कार नहीं जानते. अगर कोई ऐसा चमत्कारी है तो धर्मांतरण रोक दे.. लोगों की आत्महत्या रोक दे..लोगों के घरों में झगड़े हो रहे हैं..फसाद हो रहे हैं..ये भी रोक दे.. पूरा देश आकर एक-दूसरे से प्यार करने लग जाए…जो अलग अलग वर्ग के लोगों में दूरियां आ गई हैं वो दूरियां रोक दे. ऐसा कुछ जनता और राष्ट्र के लिए चमत्कार कर के दिखाए..तब हम भी उसको चमत्कारी पुरुष कह सकते हैं..”
अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कोई वाहवाही बटोरने के लिए चमत्कार करने का दावा करे तो हम उसे मान्यता नहीं देते ! उधर धीरेंद्र शास्त्री आरोप लगा रहे हैं कि..वो धर्मांतरण के खिलाफ आवाज उठाते हैं इसलिए ईसाई मिशनरियां उनके पीछे पड़ी हैं ।
11 जनवरी को नागपुर की अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति ने धीरेंद्र शास्त्री ( Dheerendr shastri ) को उनकी शक्तियां साबित करने की चुनौती दी थी… इसके बाद से कई लोग उन्हें चुनौती दे चुके हैं..एमपी विधानसभा में नेता डॉ गोविंद सिंह .और ,छत्तीसगढ़ के मंत्री कवासी लखमा ने बाबा को चुनौती दी ।