भारत की बड़ी कार्रवाई, 8 आतंकी और 12 पाकिस्तानी सैनिक ढेर, छह चौकियां तबाह-

पाकिस्तान को जितना भी समझाओ या बात करो पर उसका कोई फ़ायदा ही नहीं है. पाकिस्तान पिछले कई दिनों से भारतीय बॉर्डर पर फायरिंग कर रहा है. मगर भारत भी अब चुप बैठने वाला नहीं है. पाकिस्तान जिस भाषा में समझेगा उसी भाषा में समझाया जायेगा.

Security Forces Encounter Terrorists In Shopian Baramulla Sopore
Security Forces Encounter Terrorists In Shopian Baramulla Sopore

भारतीय सेना ने पिछले 36 घंटे के दौरान चार अलग-अलग मुठभेड़ों में आठ आतंकियों को मार गिराया है. इसमें बांदीपुरा के हाजिन में दो, शोपियां में दो, कलांतर में दो व सोपोर में दो आतंकी शामिल हैं. वहीं जम्मू की अखनूर तहसील के केरी बट्टल सेक्टर में भारत की जवाबी कार्रवाई में दो पाकिस्तानी अफसरों समेत 12 सैनिकों के भी मारे जाने की सूचना है.

भारतीय सेना ने ज़बर्जस्त मुठभेड़ में पाकिस्तान की छह चौकियां तबाह कर दी हैं और पाकिस्तान के करीब 23 सैनिक घायल हैं. ख़बर के अनुसार पाकिस्तानी सैनिकों के शव उठाने के लिए उनके दो एमआइ-17 हेलीकाप्टरों ने दो चक्कर भी लगाए हैं. मगर अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. सोपोर को छोड़कर अन्य स्थानों पर भारतीय सेना ने आपरेशन पूरा कर लिया है. सोपोर में सुरक्षा बलों को एक और आतंकी के छिपे होने की आशंका है.

जम्मू के पीआरओ डिफेंस लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने सुंदरबनी, नौशहरा और मेंढर में गोलाबारी की है. भारतीय जवान भी इसका कड़ा जवाब दे रहे हैं. मुठभेड़ स्थल से नागरिकों को निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है.

बतादें कि पुलवामा हमले के बाद से भारतीय सेना पाकिस्तान को हर एक हमले का मुंहतोड़ ज़वाब दे रही है. और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सेना को आतंकियों के ख़ात्मे के लिए खुली छूट दे दी है. तब से भारतीय सेना एक्शन में है. और पाकिस्तान पर कई बड़ी कार्यवाही कर चुकी है.

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..