सुरक्षाबलों ने मार गिराए ‘हिजबुल’ के 3 आतंकी, ‘सोपोर’ में मुठभेड़ जारी
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में भारतीय सेना ने आज एक और बड़ी कार्यवाही की है. आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है. अब तक सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार दिया है.

पुलवामा के बाद अनंतनाग में हुई मुठभेड़ में आतंकी वहां से भागने में कामयाब रहे. इसके बाद अब सोपोर में मुठभेड़ शुरू हो गई है. सेना को सूचना मिली है कि सोपोर के हथलंगू गांव में एक से दो आतंकी छिपे हुए हैं. तभी सुरक्षाबलों ने जहा आतंकी छिपे हुए हैं उसको चारों तरफ से घेर लिया है. वहीं आम लोगों की सुरक्षा को देखते हुए इलाके में इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी गई है.
बतादें कि इस ऑपरेशन को 130 बटालियन CRPF, 55 राष्ट्रीय राइफल्स (RR) और स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) की सयुंक्त टीम ने चलाया हुआ है. इस सर्च ऑपरेशन के दौरान मारे गए तीनों आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. इनकी पहचान शौकत अहमद डार (पुलवामा), इरफान अहमद (सोपोर) और मुज्जफर अहमद (पुलवामा) के तौर पर हुई है. ये आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के बताये जा रहे हैं.
इससे पहले जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में छह आतंकियों को ढेर कर दिया था. इनमें एक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर खालिद भाई था. तब 47RR, 28RR और SOG की टीम ने मोर्चा संभाला था. बतादें की इससे पहले आतंकी संगठन लश्कर ए ताइबा के दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने रामबन जिले के गूल इलाके से गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार और पैसे भी बरामद हुए हैं. दोनों दक्षिणी कश्मीर के रहने वाले बताए गए हैं.
कल शुक्रवार को सुरक्षाबलों को सोपोर के नौपोरा के नायक मोहल्ले में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली. और देर शाम मौसम भी खराब हो गया. लेकिन सुरक्षाबलों ने इसकी परवाह न करते हुए पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया. सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली. घरों की तलाशी भी शुरू हो गई. लेकिन आतंकियों ने रात भर कोई आहट नहीं की. फिर जैसे ही सुबह हुई तुरंत आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी.