Satyapal Malik ने Modi पर किया बड़ा खुलासा 

सेना को लेकर सरकार बड़े बड़े दावे करती रहती है, लेकिन सत्यपाल मालिक ( Satyapal Malik ) के एक इंटरव्यू ने उन सभी दावों की हवा निकाल दी है ।

‘प्रधानमंत्री को जम्मू-कश्मीर के बारे में जानकारी नहीं’

असल में सत्यपाल मालिक ( Satyapal Malik ) ने सीनियर जर्नलिस्ट कारण थापा के साथ एक इंटरव्यू में पुलवामा हमले और पीएम मोदी से जुड़े कुछ बहुत बड़े राज़ खोल दिए हैं ! दोस्तों सत्यपाल मालिक जम्मू कश्मीर के गवर्नर रह चुके हैं,…उनके राज्यपाल रहते हुए ही साल 2019 में पुलवामा में CRPF के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला हुआ था….इसको लेकर सत्यपाल मलिक ने इंटरव्यू में बताया कि प्रधानमंत्री को जम्मू-कश्मीर के बारे में जानकारी नहीं है… हमले से पहले सीआरपीएफ ने जवानों को ले जाने के लिए सरकार से एयरक्राफ्ट मांगा गया था लेकिन उन्हें नहीं दिया गया ।

पुलवामा पर क्या बोले सत्यपाल

इतना ही नहीं सत्यपाल मालिक ( Satyapal Malik ) ने कहा “हमले के दिन ही मैंने प्रधानमंत्री से कहा था कि ये हमारी गलती से हुआ था. अगर हम एयरक्राफ्ट दे देते तो ये न होता. इसके बाद प्रधानमंत्री ने कहा तुम अभी चुप रहो. तब पुलवामा हमले के बाद प्रधानमंत्री ने मुझे चुप रहने को कहा था. “

मोदी को भ्रष्टाचार से फर्क नहीं पड़ता

दोस्तों पीएम मोदी जो नोट बंदी और डिजिटल इंडिया जैसी तरह तरह की स्कीमें ला कर भरष्टाचार मुक्त भारत के तमाम दावे करते हैं…उसकी पोल भी मालिक ने खोल दी …उन्होंने कहा -‘प्रधानमंत्री जी को करप्शन से कोई बहुत नफरत नहीं है. उसका बड़ा सबूत है कि मैंने गोवा में उनसे शिकायत की कि ये करप्शन हो रहा है, लो लेवल करप्शन हो रहा है. तीन दिन बाद उन्होंने खुद मुझे फोन करके कहा कि सत्यपाल भाई आपकी जानकारी गलत है.’ मैंने पूछा, ‘आपने किससे मालूम किया, उन्होंने कहा कि फला आदमी से मालूम किया.’ मैंने कहा कि ये आदमी तो खुद चीफ मिनिस्टर के घर में बैठकर पैसे ले रहा है. उसके एक हफ्ते बाद मेरा ट्रांसफर कर दिया गया तो मैं कैसे मान लूं कि उनको (पीएम मोदी) करप्शन से दिक्कत है.”

पुलवामा से हुआ चुनावी फायदा ?

दोस्तों मलिकके हिसाब से चुनावों में सरकार और बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए पुलवामा हमले का सारा ठीकरा पाकिस्तान पर फोड़ना था, उनका कहना है कि उन्हें बात में इस बात का अहसास हुआ कि सरकार का मकसद आखिर क्या था ! पाकिस्तान से 300 किलो आरडीएक्स लेकर गाड़ी जम्मू-कश्मीर के गांवों में 10-15 दिन घूमती रही और किसी को पता ही नहीं चला यानि यह खुफिया विभाग की बड़ी नाकामयाबी है ।

इस पुरे इंटरव्यू में मालिक ने सिर्फ पीएम मोदी पर ही नहीं बल्कि महबूबा मुफ़्ती और बीजेपी नेता राम भाधाव पर भी झूठ बोलने के आरोप लगाए हैं ! ये सारी बाते कहते हुए मालिक ने एक और बहुत बड़ी बात कही…वो ये कि कोई नाराज़ होता है तो हो जाएं,, मैं सच्चाई के साथ खड़ा हूं !


इसलिए दोस्तों जबसे ये मालिक ने ये खुलासा किया है तबसे सरकार पर काई सवाक खड़े हो रहे हैं …कि क्या पुलवामा का इस्तेमाल सिर्फ वोट के लिए किया गया ? दोस्तों सत्यपाल ( Satyapal Malik ) मालिक आज भी बीजेपी के सदस्य हैं। आज भी उनका निष्कासन नही हुआ है? वो बिहार, जम्मू-कश्मीर, गोवा और मेघालय के राज्यपाल रहे हैं….पद पर रहते हुए भी वो केंद्र सरकार को घेर चुके हैं, पर अब रिटायरमेंट के बाद उन्होंने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर ले लिया है…! इसलिए उनकी बात को हलके में नहीं लिया जा सकता ! दोस्तों अगर उस वक़्त वो 5 हवाई जहाज दे दिए होते तो ये 40 जवान शहीद न होते ।