सत्यामाल मालिक ने किया बड़ा दावाम, बोले – चुनाव से पहले अरविन्द केजरीवाल जेल जाएँगे

कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मालिक ( Satyapal Malik ) ने एक और बड़ा खुलासा कर दिया है….अब उन्होंने बताया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ( Arvind Kejriwal ) जल्द ही जेल जाने वाले हैं !

केजरीवाल को लेकर बड़ा दावा

दोस्तों बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में सत्यपाल ( Satyapal Malik ) ने ये बात कही है …. असल में सत्याप्ल मालिक ( Satyapal Malik ) से पुलवामा और देश में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बात हो रही थी ….तब उनसे सवाल किया गया कि क्या भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ देश में कोई और चेहरा उन्हें नज़र आता है?
उन्होंने कहा कि एक नहीं, कई लोग बचे हुए हैं…. जैसे नीतीश कुमार….इसपर उनसे क्रॉस question करते हुए पूछा गया कि बिहार में बहुत वक़्त से नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री हैं और गवर्नर रहते हुए सत्यपाल मलिक कह रहे थे कि बिहार का एजुकेशन सिस्टम भ्रष्ट है, तो फिर वे कैसे कह सकते हैं कि नीतीश कुमार की एक साफ़-सुथरी छवि है?
इसपर कहा कि ‘फिर भी, तुलना में दूसरे लोगों से बेहतर हैं.’
अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal ) भी बड़ी प्रमुखता से उनके उठाए सवालों को अपना मुद्दा बना रहे हैं, इस पर उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल भी दुसरे से काफी बेहतर हैं …
तब सवाल उठा कि भ्रष्टाचार के आरोप तो उनकी सरकार पर भी लग रहे हैं…..तब जवाब में सत्यपाल मालिक बोले, “मुझे लगता है कि उन्हें इलेक्शन से पहले गिरफ्तार करेंगे. सौ %.”

चुनाव से पहले गिरफ्तार होंगे केजरीवाल ?

यानि के 100 % कन्फर्म कर दिया है कि अरविन्द केजरीवाल ( Arvind Kejriwal ) को चुनाव से पहले गिरफ्तार कर लिया जाएगा !

ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या केजरीवाल ( Arvind Kejriwal ) ही मोदी के खिलाफ चेहरा बन कर उभर रहे हैं…..हालाँकि सत्यपाल मालिक का कहना था कि “मोदी जी के सामने का चेहरा किसी को नहीं कह रहा हूँ. मोदी जी के ख़िलाफ़ जनता को चेहरा बनना चाहिए ….जनता वर्सेज़ मोदी चुनाव होना चाहिए.”

पुलवामा को लेकर भी खुलासा

दोस्तों इसे पहले एक इंटरव्यू में वो पुलवामा को लेकर भी खुलासा कर चुके हैं…उन्होंने आरोप लगाया था कि सरकार की लापरवाही से ही पुलवामा हमला हुआ था ! तब अरविन्द केजरीवाल ने मालिक की तारीफ भी की थी और कहा था कि उन्होंने डर के समय में बहुत हिम्मत दिखा कर ये बात कही है