निकाय चुनाव में Sanjay Singh के ऐलान ने सबका खेल बिगाड़ा

यूपी में होने वाले नगर निकाय चुनाव ( Nagar Nikay chunav ) में आम आदमी पार्टी ने एंट्री कर ली है । ये बात AAP के यूपी प्रभारी संजय सिंह ( Sanjay Singh ) ने मेरठ में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताई…उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी पूरे यूपी में मजबूती से चुनाव लड़ेगी ,,,मेयर, नगरपालिका चेयरमैन, नगर पंचायत चेयरमैन पद पर यूपी भर में आम आदमी पार्टी अपने प्रत्याशी उतारेगी….साथ ही मेरठ में मेयर पद के उम्मीदवार के लिए उन्होंने आप की तरफ से ऋचा सिंह के नाम का प्रस्ताव दिया है !

AAP का नारा – “हाउस टैक्स हाफ, वाटर टैक्स माफ”

दोस्तों आम पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के साथ साथ चुनाव के लिए नारे भी तैयार कर लिए हैं । संजय सिंह ( Sanjay Singh ) ने बतया चुनाव में हमारा नारा है- हाउस टैक्स हाफ, वाटर टैक्स माफ। अब पार्टी इसी पर चुनाव जीतेगी …पार्टी यह चुनाव अकेले दम पर लड़ेगी…किसी के साथ भी कोई गटबंधन करने का इरादा नहीं है ! संजय सिंह बोले कि उम्मीद है कि चुनाव में पार्टी को अच्छी सफलता मिलेगी।

चुनाव जीते तो माफ़ होगा टैक्स

उन्होंने बतया कि पिछले एक साल से आम आदमी पार्टी नगर निकाय की तैयारी कर रही है…. हाउस टैक्स, हाफ वाटर टैक्स माफ के नारे के साथ आप चुनाव लड़ेगी. वार्ड स्तर पर बूथ स्तर पर तैयारी हो गई है …वार्ड के प्रत्याशी मज़बूती के साथ चुनाव लड़ेंगे…. संजय सिंह ( Sanjay Singh )ने कहा कि आप को राष्ट्रीय पार्टी घोषित कर दिया गया है. दस साल के अंदर राष्ट्रीय पार्टी बनना सपने के सच करने जैसा है…लेकिन जिन पार्टियों का दर्जा छिना है उनको चुनाव आयोग में अपील करनी चाहिए.पार्टी ने वादा किया है कि अगर नगरीय निकाय चुनावों में उसे कामयाबी मिली तो आम जनता का गृह कर आधा और जल कर माफ कर दिया जाएगा ।

यूपी में पकड़ मज़बूत कर रही है AAP

दोस्तों दिल्ली और पंजाब में सत्ता पर कब्ज़ा जमाने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) उत्तर प्रदेश में अपनी पकड़ मज़बूत करने की पूरी कोशिश कर रही है… आप पार्टी ने 2022 में उप्र विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन चुनाव हार गई थी…..पर पार्टी ने हार नहीं मानी …अब आम आदमी पार्टी स्थानीय निकाय चुनावों में जीत के लिए राज्य में अपना प्रभाव बनाने की कोशिश कर रही है ।