सपा के प्रतिनिधि मंडल को फिर मिली दुत्कार..दूसरे मुस्लिम विधायक ने सपा के नेताओं से मिलने से किया इंकार

बरेली : रिपोर्ट : अमल सैनी : एक तरफ आजम खान अखिलेश यादव के दूत रविदास मेहरोत्रा से आजमखान ने मिलने से इंकार कर दिया दूसरी तरफ बरेली में जिस सपा विधायक शहजिल इस्लाम का पेट्रोल पंप गिराया गया था उस मुस्लिम विधायक ने भी सपा के प्रतिनिधि मंडल से मिलने से इंकार कर दिया. बरेली में सपा का प्रतिनिधिमंडल शहजिल इस्लाम से मिलने के लिए फोन लगाता रहा. पेट्रोल पंप पर इंतजार करता रहा. घर जाक देखा तो ताला लगा था. शहजिल ने सपा से पूरी तरह किनारा कर लिया.
दौरान संजय लाठर ने कहा सरकार आतंक और दहशत फैलाने के लिए विपक्ष की आवाज दबा रही है, जिसके चलते सपा विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप को नियमो के विरुद्ध तोड़ा गया है।
प्रतिनिधि मंडल इस पूरे मामले की जांच करने के लिए आया और मौके का मुआयना किया..अधिकारियो को बुलाकर उनसें बात भी की, और वही स्थानीय लोगों से बात करने और मौके मुआयना करने और कागजात देखने के बाद प्रतिनिधि मंडल का ये कहना है कि बरेली में बीडीए की तानाशाही चल रही है, 195 अवैध कालोनियां बीडीए के अधिकारी रिश्वत लेकर चला रहे है, 80 प्रतिषत पेट्रोल पंप की कंपाउंडिंग अभी नही हुई है, हॉस्पिटल, कालेज, बड़े बड़े प्रतिष्ठान प्राधिकरण के संरक्षण में चल रहे है, प्राधिकरण लालफीता-शाही करके काम कर रहा है, प्रधिकरण ने कई हजार नोटिस दे रखे है लेकिन कार्यवाही किसी पर नही की।
संजय लाठर बोले पेट्रोल पंप सरकारी कंपनी का हैं और पेट्रोल पंप को सभी एनओसी मिलने के बाद ही ये पेट्रोल पंप शुरू हुआ था, शहजिल इस्लाम ने 10 लाख रुपये नक्शा पास कराने को जमा किया लेक़िन बीडीए ने नक्शा पास नही किया, टेम्परेरी व्यवस्था कर कच्चे निर्माण पर पेट्रोल पंप चल रहा था, उसमे कोई पक्का निर्माण नही है, तब भी उसे तोड़ दिया गया, सपा, भाजपाईयों की भी जांच करवा रही है कि भाजपाइयो ने कितने अवैध निर्माण करवाये है, आज सरकार आतंक और दहशत फैला रही है।
हम सदन में इस मामले को पुरजोर से उठाएंगे, सीलिंग की जमीन पर डीएम एनओसी नही देता है, जब डीएम हमसे मिलने आये तो उन्होंने कहा कि हमने टेम्परेरी एनओसी दी थी, ये सरकार निर्दयी सरकार है ये सरकार लोगो को डराकर दहशत में रखना चाहती है, इसलिए बुल्डोजर चला रही है, नेताजी का ये भी कहना है पहला पत्थर वो मारे जिसने पाप न किया हो