सामने आया ‘14,500 करोड़’ का बड़ा घोटाला, इस बार ‘संदेसरा ब्रदर्स’ ने मारी बाज़ी, भागे विदेश

देश में एक और बड़ा घोटाला सामने आया है. इस बार ये बाज़ी संदेसरा ब्रदर्स ने मारी है. विजय माल्या, मोहुल चौकसी, नीरव मोदी ये तो नाम सभी को जुबानी पता है. मगर अब संदेसरा ब्रदर्स को भी याद कर लीजिये. क्युकी ये सबसे बड़े वाले निकले हैं जो 14500 करोड़ रुपये डकार गए हैं.

sandesra brothers bigger scam claims enforcement directorate
sandesra brothers bigger scam claims enforcement directorate

गुजरात की फार्मा कंपनी स्टर्लिंग बायोटेक लिमिटेड के निदेशक संदेसरा बंधुओं ने देश को पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी से भी ज्यादा की चपत लगाई है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इसका दावा किया है. ईडी के सूत्रों के मुताबिक गुजरात की फार्मा कंपनी एसबीएल के प्रमोटर नितिन संदेसरा, चेतन संदेसरा और दीप्ति संदेसरा ने भारतीय बैंकों से 14,500 करोड़ रुपए का फ्रॉड किया है.

बतादें कि नितिन संदेसरा, चेतन संदेसरा और दीप्ति संदेसरा के खिलाफ सीबीआई ने अक्तूबर 2017 में 5,383 करोड़ रुपये के फ्रॉड का केस दर्ज किया था. इसके आधार पर ईडी ने भी मामला दर्ज किया था. तब ईडी की जांच में पता चला कि संदेसरा ग्रुप की विदेशों में स्थित कंपनियों ने भी भारतीय बैंकों की विदेशी शाखाओं से 9 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लिया था.

इस मामले में स्टर्लिंग बायोटेक के साथ ही कंपनी के निदेशकों चेतन जयंतीलाल संदेसरा, दीप्ति चेतन संदेसरा, राजभूषण ओमप्रकाश दीक्षित, नितिन जयंतीलाल संदेसरा और विलास जोशी, सीए हेमंत गर्ग आदि को आरोपी बनाया गया था. मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 9000 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को जब्त किया है. इनमें से कुछ संपत्तियां विदेश में भी हैं.

अधिकारियों के अनुसार स्टर्लिंग बायोटेक ने आंध्रा बैंक की अगुवाई वाले बैंकों के समूह से 5000 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था, जो बाद में एनपीए में बदल गया. नितिन संदेसरा, चेतन संदेसरा और दीप्ति संदेसरा पहले ही विदेश भाग चुके हैं. अब संदेसरा बंधु कहां हैं, ये किसी को नहीं पता चल सका है अभी तक. अभी सरकार नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण की कोशिश में जुटी हुई थी. अब ऐसे समय में संदेसरा बंधुओं का पता लगाना भी सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है.