64 दिन की यात्रा का ऐलान…सपा (Samajwadi Party) ने छेड़ी लंबी लड़ाई..

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने 2022 के लिए अपना चुनावी सफर शुरू कर दिया है..पहले साईकिल यात्रा..फिर केशव देव मौर्य की जनआक्रोश यात्रा और अब सपा ने किसान नौजवान पटेल यात्रा का ऐलान कर दिया है..इस यात्रा में सपा किसानों, मजदूरों और नौजवानों के मुद्दों की बात करेगी..इसी 29 अगस्त से सीतापुर से ये यात्रा शुरू होगी..सात चरणों की इस यात्रा की अगुवाई सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल करेंगे..

SP CYCLE RALLY

सपा (Samajwadi Party) इसके जरिए भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अलग अलग जिलों में खेत, खलिहान, कुटीर उद्योग बचाओ, रोजगार को लेकर सरकार को घेरेगी.. ये यात्रा एक दो दिन नहीं पूरे 64 दिनों तक चलेगी..और इन 64 दिनों में 46 जिलों का दौरा होगा..इसका समापन 31 अक्टूबर को प्रयागराज में होगा..

सपा (Samajwadi Party) इस यात्रा के जरिए लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को भी याद करेगी..इसलिए यात्रा का समापन 31 अक्टूबर उनकी जयंती के दिन होगा..सपा (Samajwadi Party) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार किसान-मजदूर, बुनकर और कुटीर उद्योग करने वालों का शोषण और उत्पीडऩ कर रही है..लगातार बढ़ती महंगाई से सभी त्रस्त हैं।

किसान और मजदूर आज भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। यात्रा का पहला चरण 29 अगस्त महमूदाबाद सीतापुर से शुरू होगा। 30 को बहराइच, 31 को श्रावस्ती, एक सितंबर को बलरामपुर, दो को गोण्डा तीन को फैजाबाद पहुंचेगी। दूसरे चरण में आठ सितंबर को बस्ती, नौ को सिद्धार्थनगर, 10 को महाराजगंज, 11 को कुशीनगर, 12 को देवरिया, 13 को गोरखपुर व 14 को संतकबीरनगर जाएगी।

तीसरे चरण में 17 को बाराबंकी, 18 अंबेडकरनगर, 19 को सुल्तानपुर, 20 को अमेठी, 21 को प्रतापगढ़, 22 को रायबरेली 23 को लखनऊ पहुंचेगी। चौथे चरण में 27 को उन्नाव, 28 फर्रूखाबाद, 29 कन्नौज व 30 कानपुर देहात पहुंचेगी। पांचवें चरण में दो अक्टूबर को फतेहपुर, तीन अक्टूबर को कौशाम्बी, चार को प्रयागराज, पांच को चित्रकूट, छह को बांदा, सात को महोबा, आठ को झांसी, नौ को ललितपुर व 10 को जालौन पहुंचेगी।

छठे चरण में 17 को हरदोई, 18 को शाहजहांपुर, 19 को बरेली, 20 को बदायूं, 21 को पीलीभीत व 22 को लखीमपुर खीरी के साथ ही 25 को मऊ, 26 आजमगढ़, 27 जौनपुर, 28 प्रयागराज, 29 वाराणसी, 30 मीरजापुर व 31 को प्रयागराज पहुंचेगी..

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..