अखिलेश यादव ने फंदा JPNIC का गेट , जय प्रकाश नारायण की मूर्ति पर चढ़ाई माला

By UltaChashmaUC | October 11, 2023

 

उत्तर प्रदेश की राजनीती के इतिहास में जो आज तक कभी हुआ, जो कभी किसी ने नहीं किया,जो हिम्मत आज तक किसी नेता, मंत्री, मुख्यमंत्री या कार्यकर्ता ने नहीं दिखाई आज वो हिम्मत अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav )  ने दिखा दी है । अखिलेश यादव ने साबित कर दिया कि वो एक पहलवान के बेटे हैं । धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव के पुत्र हैं।

 

गेट फांद गए अखिलेश यादव 

आज जब उन्हें JPNIC के गेट पर रोक दिया गया, काफी कहासुनी के बाद भी जब उन्हें अंदाज़ नहीं जाने दिया गया तो अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav ) मीडिया और कार्यकर्ताओं की बीड में घेरे गए । JPNIC का गेट बंद कर दिया गया है,  तमाम मिन्नतों और इजाज़त लेने के बावजूद घंटों धरने पर बैठने के बाद भी अखिलेश को और सपा कार्यकर्ताओं को अंदाज़ जाने से रोका जा गया । सपा कार्यकर्ताओं के चेहरों पर एक दम हताशा और निराशा छा गई ।  मीडिया के कमरे अखिलेश की तरफ थे  कि अब वो क्या करेंगे ? क्या अखिलेश कुछ कहेंगे ? या कुछ करेंगे ? या फिर बस बाइट दे कर प्रशासन से 4 सवाल उठा कर यहाँ से चले जाएँगे ?

 

कार्यकर्ता भी उम्मीद से अखिलेश ( Akhilesh Yadav ) की तरफ देख रहे थे  लेकिन तभी अखिलेश ने कुछ ऐसा किया जिसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं थी । अखिलेश कार्यकर्ताओं और कैमरों की भीड़ को चीरते हुए आगे आए और सीधे JPNIC के सफ़ेद गेट पर चढ़ गए ।  किसी ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो अपनी कोहनी से उसे हटा कर अखिलेश दोबारा चढ़े । दो लम्बे कदल लिए और अखिलेश पहुच गए गेट के उस पार ।

 

जयप्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि देने आए थे अखिलेश 

ये सब यूपी की राजधानी लखनऊ के जेपी नारायण इंटरनेशनल सेंटर (JPNIC) के गेट पर हो रहा था। दरअसल, आज लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती है ।इस मौके पर अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav ) को उन्हें श्रद्धांजलि देने जाना था. लेकिन सपा मुखिया को अंदर नहीं जाने दिया गया. ऐसे में JPNIC का गेट बंद होने पर उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को निराश नहीं होने दिया और गेट फांद कर अंदाज़ पहुच गए और जय प्रकाश नारायण की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया । मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए भी उनकी एक विडियो आई है जिसमे अखिलेश अपने साथ साथ अपने कर्यकर्तों को भी फूल दे रहे हैं और उनसे भी फूल डालने के लिए कह रहे हैं ।पीछे से सभी लोग नेता जी अमर रहे के नारे भी लगा रहे हैं ।

 

अखिलेश ने भाजपा पर साधा निशाना 

बताया जा रहा है कि LDA ने देर शाम ही गेट पर ताला डाल दिया था. गेट फांदकर कोई न जा पाए इसके लिए लोहे की चादर की दीवार भी लगा दी थी. एलडीए ने सुरक्षा कारणों की वजह से अखिलेश को JPNIC में जय प्रकाश की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी थी। अखिलेश ने इसपर ट्वीट भी किया है “जब लोकतंत्र में लोकनायक के माल्यार्पण के लिए बाधाएँ खड़ी की जाएं तो लोकतंत्र किस काम का। भाजपा, सपा का रास्ता नहीं रोक सकती। “

 

 

 

अखिलेश ने ये सवाल भी उठाए कि क्या मान्यवर कांशीराम की जयंती के लिए किसी को परमिशन लेनी होती है. क्या नेता जी के लिए हम कोई कार्यक्रम करते हैं तो परमिशन लेनी पड़ेगी? खुद भारतीय जनता पार्टी में बहुत से ऐसे लोग हैं तो जेपी आंदोलन से जुड़े हुए हैं, पर यह लोग आज की तारीख में क्या कर रहे हैं? जनता की शक्ति के आगे सरकार की शक्ति कभी कामयाब नहीं हो सकती. लोकतंत्र में जनता को अपने वोट की ताकत को बाबा साहब ने दिया है. अगर संविधान नहीं बचेगा तो हमारी आज़ादी भी नहीं बचेगी । हालाँकि दोस्तों अखिलेश ( Akhilesh Yadav ) ने आज जो हिम्मत दिखाई है । उससे उनके समर्थकों और कर्यकर्तों में जोश भर गया है। अखिलेश एक बार फिर युवा नेता की तरफ उभरे हैं जिसे यूवाओं में भी उम्मीद दिख रही है।

 

PUBLISHED BY - FARHEEN ANSARI 

  • Share