आज़म के बचाओ में उतरी सपा, पूरे प्रदेश में शक्ति प्रदर्शन, कई नेता गिरफ़्तार, रामपुर बॉर्डर सील
समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां पर जमीन हड़पने का आरोप और उनके विधायक बेटे के खिलाफ जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई से समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई अब उनके बचाओ में उतर आई है. और शक्ति प्रदर्शन कर रही है.

मदरसा आलिया (राजकीय ओरिएंटल कालेज) से गायब किताबों की तलाश में जौहर यूनिवर्सिटी में पुलिस की छापेमारी कल बुधवार को भी जारी रही. पुलिस ने वहां से और भी किताबें बरामद की हैं. वहीं सबसे बड़ी बात कि यूनिवर्सिटी कैंपस में शेरों की दो प्रतिमाएं भी मिली हैं. जिसके बारे में कहा जा रहा है कि इसे रामपुर क्लब से उठाकर लाया गया था. इन्हीं सब के चलते पुलिस ने आजम खान के पुत्र और स्वार टांडा विधायक अब्दुल्ला आजम खान को गिरफ्तार कर लिया था.
फिर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शाम करीब पांच बजे ट्वीट कर के पार्टी कार्यकर्ताओं को इकट्ठा होने को कहा. उन्होंने लिखा कि बरेली, पीलीभीत, संभल, बदायूं, अमरोहा, मुरादाबाद और बिजनौर के पार्टी कार्यकर्ता गुरुवार को हर हाल में रामपुर पहुंचें. समाजवादी पार्टी की ओर से सोशल मीडिया पर जानकारी दी गई कि गुरुवार एक अगस्त को आजम खान के समर्थन में कई जिलों के सपाई रामपुर में जुटेंगे. इसी को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है, ताकि माहौल खराब ना होने पाए.
रामपुर में धारा 144 लगा दी गई है. यहां जिला प्रशासन की अलर्ट पर है. डीएम रामपुर एके सिंह ने साफ़ कह दिया है कि कांवड़ यात्रा और बकरा ईद के मद्देनजर धारा 144 पहले से ही लागू है. हमें अतिरिक्त बल भी मिल गए हैं, हम किसी को भी सीमा से प्रवेश नहीं करने देंगे. जो कोई भी कानून और व्यवस्था का उल्लंघन करेगा, उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा.
वहीं बिलारी के सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान और कानपुर जिले के सीतामऊ विधानसभा क्षेत्र के विधायक इरफान सोलंकी को बिलारी तहसील प्रशासन ने भिलाई नगर से निकलते ही हाईवे पर डाक बंगला के सामने रोक दिया है. और वापस घर भेज दिया है. बिलारी विधायक समर्थकों को साथ लेकर रामपुर जा रहे थे. इनके अलावा रामपुर जाने की कोशिश कर रहे सपा नेता धर्मेंद्र यादव और एसटी हसन हिरासत में लिए गए है.
सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव, सहसवान विधायक ओमकार सिंह यादव समेत दर्जनों सपा कार्यकर्ता बिसौली होते हुए रामपुर जा रहे थे लेकिन पुलिस ने आसफपुर तिराहे पर गिरफ्तार कर लिया है. जौहर यूनिवर्सिटी के आसपास और शहर के कई इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात नजर आ रहे हैं. लोगों की चेकिंग हो रही है.
बिजनौर के स्यौहारा से रामपुर धरना देने जा रहे सपा विधायक नईमउल हसन, पूर्व मंत्री मूलचंद चौहान, विधायक तसलीम अहमद, जिलाध्यक्ष अनिल यादव सहित कार्यकर्ताओं को पुलिस ने सहसपुर बॉर्डर पर गिरफ्तार कर लिया है.