मुलायम के जन्मदिन पर चर्चा में जौनपुर की समाजवादी कुटिया..

जौनपुर में समाजवादी कुटिया चलाने वाले ऋषि यादव ने मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया…ऋषि यादव ने समाजवादी कुटिया में पढ़ने वाले बच्चों के हाथों से केक कटवाया केक में मुलायम सिंह की फोटो बनी हुई थी..मुलायम सिंह के जन्मदिन का जो कार्यक्रम ऋषि यादव ने रखा था..उसमें बच्चे और बुर्जुग महिलाएं और युवा भी शामिल थे..
बच्चों और युवाओं में काफी जोश देखने को मिला..इसके बाद ऋषि यादव ने कार्यक्रम में आए गरीब और असहाय लोगों को एक-एक कम्बल दिए गए..कम्बल के साथ एक थैला भी दिया..उस थैले पर समाजवादी पार्टी का दिया हुआ नारा 22 में बाइसकिल भी छपा था..इस कार्यक्रम में कुछ बच्चे जिन्होंने ताइक्ंडो में मेडल जीता है उनको भी सम्मानित किया गया..और उन्हें पढ़ाई करने के लिए जरूरी सामान भी दिया गया..इसके बाद ऋषि यादव ने सभी समाजवादी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पौधे भी लगवाए..
और समाजवादी कुटिया में पढ़ने वाले सभी बच्चों को एक-एक स्वेटर भी दिया गया..आप इन बच्चों के चेहरे की खुशी देखिए कितने खुश नजर आ रहें हैं..सभी को खाने पीने की चीजें भी दी गई..और इस कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने गाना भी गाया..तो दोस्तों मुलायम सिंह के जन्मदिन के इस कार्यक्रम में बच्चे बुर्जुग युवा सभी खुश नजर आ रहे थे..