दबंग-3 की शूटिंग करते दिखे ‘सलमान खान’, फैंस में मची ख़लबली, देखें दबंग लुक-

सल्लू भाई यानि बॉलीवुड के बादशाह और दबंग सलमान खान को कौन नहीं देखना चाहता. सिनेमा घरों में जब उनकी कोई भी फिल्म लगती है तो एक भी सीट ऐसी नहीं रहती जो खाली रह जाए. बल्कि लोगों को टिकट के लिए हफ़्तों इंतज़ार भी करना पड़ता है. वहीँ सलमान ने अपने फैंस के मन में एक और खलबली मचा दी है.

salman khan film dabangg-3 shooting location
salman khan film dabangg-3 shooting location

वो ये है की सलमान अब अपनी दबंग फिल्म का तीसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं और उसकी शूटिंग का एक सीन उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है. फिल्म दबंग 3 की शूटिंग शुरू हो चुकी है और पहला शेड्यूल महेश्वर, मध्यप्रदेश में पूरा किया जा रहा है. सलमान ने अपनी शूटिंग वाली फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने ब्लू शर्ट और ब्लैक जींस पहन रखी है और बिलकुल दबंग वाले ही लुक में नज़र आ रहे हैं.

सलमान खान के शानदार लुक के साथ महेश्वर का खूबसूरत घाट भी दिख रहा है. बतादें फिल्म में एक खास गाने की शूटिंग होना है. जिसके लिए इसी जगह को सेलेक्ट किया गया है. इस गाने की शूटिंग लगभग 13 दिन में पूरी की जायेगी, और इसमें 500 से अधिक डांसर्स भी नजर आयेंगे. अब सलमान के फैंस उनका लुक देखकर दीवाने से हो गए हैं और इंतज़ार करने लगे हैं की कब सलमान अपने इस गाने को रिलीज़ करेंगे. ताकि फैंस भी सलमान के साथ धूम मचा सकें.

फिल्म दबंग 3 को दिसंबर में रिलीज़ कर दिया जाएगा. इस फिल्म को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं और अरबाज खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. करीब 10 साल बाद सलमान और प्रभूदेवा की जोड़ी एक साथ आ रही है. इससे पहले साल 2009 में सलमान खान की फिल्म वांटेड में प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया था. सलमान खान की आने वाली फिल्मों में दबंग 3 के अलावा भारत का भी नाम शामिल है. और फिल्म भारत 5 जून को रिलीज होगी.

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..