साध्वी ने ‘स्वच्छता अभियान’ का उड़ाया मजाक, कहा- हम ‘नाली-शौचालय’ साफ करने के लिए ‘सांसद’ नहीं बनें, देखें वीडियो:-

हमेशा विवादों में रहने वाली साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर आज फिर अपने एक बयान को लेकर सुर्ख़ियों में आ गईं हैं. लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने लगातार 5 दिन विवादित बयान दिए थे. जिससे पीएम मोदी भी उनसे नाराज़ हो गए थे. मगर राजनीति में आके सब जैसे बौरा जाते हैं.

sadhvi pragya gives controversial statement
sadhvi pragya gives controversial statement

हालाँकि लोकसभा चुनाव में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर अच्छे वोटों से जीती हैं. और अब भोपाल से बीजेपी सांसद हैं. मगर इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान का ही मजाक उड़ा डाला है. दरअसल साध्वी प्रज्ञा ठाकुर सीहोर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में जनता से मुलाकात कर रही थीं.

इतने में उन्होंने कहा कि ‘ध्यान रखिए, हमें नाली साफ करवाने के लिए सांसद नहीं बनाया गया है. हमें आपके शौचालय साफ करवाने के लिए सांसद नहीं बनाया गया है. हम जिस काम के लिए बनाए गए हैं, वो काम हम ईमानदारी से करेंगे. ये हमारा पहले भी कहना था आज भी कहना है और आगे भी कहेंगे.

अब बताइये ज़रा अगर बीजेपी के सांसद ऐसे ही बयान देते रहेंगे. सफाई से भागते रहेंगे तो पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान का क्या होगा. क्या ऐसे पूरा होगा मिशन ? बीजेपी सरकार इन जैसे मंत्रियों पर कार्यवाही क्यों नहीं करती है ? जो सांसद बनने के बाद अपने ही फर्ज़ से दूर भाग रहे हैं. अगर ऐसे ही नेता अपने कामों से पल्ला झाड़ लेंगे तो गरीब जनता जिसने अपना वोट देकर सरकार बनाई है आखिर वो कहाँ जायेगा ?

इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान भी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कई विवादित बयान देकर बीजेपी के लिए मुसीबत खड़ी कर दी थी. देखें उनके बयान:-

19 अप्रैल को साध्वी ने कहा कि हेमंत करकरे ने मुझे मालेगांव ब्लास्ट मामले में झूठे आरोप में फंसाया और मेरे साथ बहुत बुरा बर्ताव किया. मैंने उससे कहा था कि तेरा सर्वनाश होगा. ठीक सवा महीने तक सूतक लगा है. जिस दिन मैं गई थी उस दिन इसके सूतक लग गया था. ठीक सवा महीने में आतंकवादियों ने इसको मारा, उस दिन उसका अंत हुआ.

20 अप्रैल को साध्वी ने कहा कि राम मंदिर जरूर बनेगा. एक भव्य मंदिर बनेगा. हम मंदिर वहीं बनाएंगे. आखिरकार, हम ढांचे को ध्वस्त करने के लिए गए थे. मैंने ढांचे पर चढ़कर उसे तोड़ दिया. मुझे गर्व है कि भगवान ने मुझे यह मौका और ऐसा करने के लिए शक्ति दी, और मैंने उसे कर दिया. अब हम वहीं राम मंदिर बनाएंगे.

21 अप्रैल को साध्वी ने कहा कि हां, मैं अयोध्या गई थी. मैंने कल भी ये कहा था. मैं मना नहीं कर रही. मैंने ढांचे को तोड़ा था. मैं वहां जाकर राम मंदिर निर्माण में भी मदद करूंगी. कोई हमें ऐसा करने से नहीं रोक सकता. राम राष्ट्र हैं, राष्ट्र राम हैं.