बरेली के सौरभ सीमा की रक्षा करते जम्मू-कश्मीर में हुए शहीद

Bareilly Reporter – Amal Saini  श्रीनगर के गुरेज सेक्टर में सीमा की रक्षा करते हुए रविवार को शहर के सौरभ राणा बलिदान हो गए। क्रास फायरिंग के दौरान गोली लगने से उनकी जान चली गई। इज्जतनगर क्षेत्र के रहने वाले सौरभ वर्ष 2014 में सेना में भर्ती हुए थे। तब से वह जी जान से देश की सेवा में जुटे हुए थे। देशभक्ति का जज्बा उनमें कूट-कूट कर भरा हुआ था। स्वजन बताते हैं कि बचपन से ही वह देश के लिए समर्पित रहते थे। सोमवार को उनका पार्थिव शरीर शहर लाया जाएगा। (Sacrifice made in Jammu and Kashmir while protecting Saurabh border)

सौरभ सीमा की रक्षा करते जम्मू-कश्मीर में हुए शहीद

Bareilly Reporter – Amal Saini  इज्जतनगर की सनसिटी विस्तार कालोनी में रहने वाले राजकुमार राणा सेना से सेवानिवृत्त हुए हैं। परिवार में परिवेश मिला तो सौरभ ने भी सेना में जाने के लिए तैयारी शुरू कर दी। सौरभ राणा के स्वजन ने बताया कि उनके अंदर सेना में जाकर देश की सेवा करने का जुनून बचपन से ही था। उनका यह सपना वर्ष 2014 में उस समय साकार हुआ, जब वह सेना में भर्ती हुए। उनकी तैनाती जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में गुरेज सेक्टर में थी। वह 9 राजपूत रेजीमेंट में तैनात थे। रविवार को लाइन आफ कंट्रोल पर हुई क्रास फायरिंग में गोली लगने से सौरभ राणा बलिदान हो गए। दोपहर करीब दो बजे सेना मुख्यालय से उनके पिता को उनके बलिदान होने की सूचना दी गई। सौरभ के बलिदान की सूचना मिलने के बाद पूरा परिवार सदमे में आ गया। इस सूचना को सुनकर पूरा शहर स्तब्ध हो गया। पूरी सनसिटी विस्तार कालोनी में शोक की लहर दौड़ गई। इंटरनेट मीडिया पर लोगों ने देश के सच्चे सपूत को नमन किया। उनके पिता के मुताबिक सोमवार दोपहर सौरभ राणा का पार्थिव देह शहर लाया जाएगा। शाम चार बजे संजय नगर शमशान भूमि में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। (Sacrifice made in Jammu and Kashmir while protecting Saurabh border)

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..