संसद में बवाल, मोदी बोले – ” वो कीचड़, हम गुलाल”

आज राज्यसभा ( Rajya Sabha ) में बवाल हो गया … विपक्ष ने प्रधानमंत्री का बोलना मुश्किल कर दिया…. जितनी देश पीएम मोदी ( PM Modi ) बोल रहे थे उतनी देर विपक्ष की चिल्लम चिल्ली जारी थी ! लेकिन प्रधानमंत्री ने बोलना बंद नहीं किया …शेर ओ शायरी भी कर डाली ! मोदी बोले – कीचड उसके पास है …मेरे पास गुलाल ! जो भी जिसके पास था उसने दिया उछाल !

दरअसल पीएम मोदी ( PM Modi ) के अभिभाषण के दौरान.. मोदी अडानी भाई भाई और JCP से जांच हो , के नारे लग रहे थे ….लेकिन पीएम मोदी रुके नहीं! मोदी ने कहा कि इस सदन में जो भी बातें होती हैं उसे देश गंभीरता से सुनता है लेकिन ये भी दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतने महत्वपूर्ण सदन में कुछ लोगों का व्यवहार, …कुछ लोगों की वाणी सदन और देश को निराश करने वाली रही है। इस पर सत्ता पक्ष के मेम्बेर्स ने शेम-शेम के नारे लगाए..मोदी ने कहा कि इस तरह के लोगों से मैं इतना ही कहूंगा कि- ‘कीचड़ उसके पास था, मेरे पास गुलाल, जो भी जिसके पास था उसने दिया उछाल’। इस पर सत्ता पक्ष के सदस्य मेज थपथपाने लगे लेकिन नारे नहीं थमे। मोदी ने कहा कि जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ज्यादा खिलेगा।

असल में …विपक्ष चाहता था कि मोदी अडानी के मुद्दे पर बात करे लेकिन आज भी मोदी ( PM Modi ) ने अपने पुरे अभिभाष्ण में एक भार भी अडानी का नाम नहीं लिए ।
पीएम मोदी ने काई और बाते भी कहीं …जैसे …60 साल में एक परिवार ने गड्ढे ही गड्ढे किए….- कांग्रेस ने किसी चुनौती का परमानेंट सॉल्यूशन नहीं खोजा….जनता कांग्रेस का खाता बंद कर रही…! कांग्रेस ने किसानों का इस्तेमाल राजनीति के लिए किया…..बार-बार नकारे जाने के बाद भी कांग्रेस साजिश रच रही……. चार दशक में गरीबी हटाने के लिए कुछ नहीं हुआ …..मोदी बोले कांग्रेस के समय में अगर बहुत हो हल्ला हो जाता था तो चीजों को छु लेते थे, पर काम नहीं करते थे .। वो बोले , हमारे आने से पहले 14 लाख जमीन के पट्टे दिए गए थे, पिछले 7-8 सालों में हमने 7 लाख नए पट्टे दिए हैं, ये अभूतपूर्व काम हुआ है. अगर हमसे पहले ये काम किया गया होता, तो आज मुझे इतनी मेहनत न करनी पड़ती..! .. उन्होंने ये नहीं किया ….हमने ये ये किया ! कांग्रेस सरकार की नाकामिया और भाजपा की कामयाबि खूब गिनाई पर 1 घंटे के अभिभाषण में एक बार भी अडानी का नाम नहीं था ।

दरअसल राहुल गाँधी ( Rahul Gandhi ) ने पीएम मोदी से अडानी के मुद्दे को लेकर काई सवाल पूछे थे …मोदी अडानी के रिश्ते पर भी सवाल उठाए ,,इसलिए उम्मीद की जा रही थी कि मोदी कुछ तो ज़रूर बोलेंगे ! पर ऐसा हुआ नहीं ! उनका पूरा अभिभाषण विपक्ष की नाकामियों और अपनी उपलब्धियों पर था ! राहुल बोले – प्रधानमंत्री शॉक में थे इसलिए कोई जवाब नहीं दे पाए !

असल में गौतम अडानी पर हिदेंबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से ही विपक्ष मोदी सरकार से मांग कर रही है कि ‘अडाणी महाघोटाले’ की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का गठन किया जाए ..हालाँकि अब तक इसपर कोई फैसला नहीं लिया गया है ।