यूपी में BJP कार्यकर्ताओं का बवाल, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को बनाया बंधक, जमकर नारेबाजी

By UltaChashmaUC | April 9, 2024

लोकसभा चुनाव से पहले अपनों का ही विरोध झेल रही है भाजपा। यूपी कि बरेली सीट पर भाजपा के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है। क्योंकि यहाँ भाजपा को अपनों का ही विरोध झेलना पढ़ रहा है। दरअसल, पीलीभीत में मोदी की रैली से ठीक पहले। बरेली में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी को बंधक बना कर काफी नारेबाजी भी की। कार्यकर्ताओं के इस विरोध का कारण बरेली से आठ बार के सांसद रहे संतोष गंगवार का अपमान बताया जा रहा है।

हारने वाले प्रत्याशी को दिया टिकट
असल में जब से बीजेपी की तरफ से संतोष गंगवार का टिकट काटा गया है, तबसे कई कार्यकर्ता नाराज हैं और खुद संतोष के समर्थक सड़क पर उतर चुके हैं। क्योंकि बीजेपी ने बरेली सीट से छत्रपाल गंगवार को टिकट दिया है। जिसको लेकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं का कहना है किन ये तो पिछले विधानसभा चुनाव में हार गए थे, तो फिर ये इस बार लोकसभा चुनाव कैसे जितेंगे। इसी बात को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता नाराज हैं। कार्यकर्ताओं को ये बात समझ नहीं आ रही कि आठ बार के सांसद संतोष गंगवार का टिकट पार्टी ने इस बार क्यों काटा और उनकी जगह एक हारे हुए प्रत्याशी पर कैसे भरोसा जाता दिया।

भूपेंद्र चौधरी को घेरकर लोगों ने नारेबाजी लगाई
इन नाराज कार्यकर्ताओं का मानना है कि इन सब मे प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी  का सबसे बड़ा हाथ हैं। उनकी वजह से ही संतोष गंगवार का टिकट काटा गया है, इसी वजह से भूपेंद्र चौधरी नाराज कार्यकर्ताओं से मिलने संतोष गंगवार के घर के बाहर पहुंच गए। जिसके बाद वहां पर भीड़ ने उन्हें घेर लिया और नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ लोग तो ये भी दावा कर रहे हैं कि बरेली के मेयर उमेश गौतम ने छत्रपाल गंगवार के सामने, लोकप्रिय सांसद संतोष कुमार गंगवार के लिए काफी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और उन्हें और उनके सभी क्षेत्रवासियों को पीटने की खुलेआम धमकी दे दी। जिसकी वजह से भी कार्यकर्ता खासा नाराज हो गए।

टिकट मिलने के बाद भी नाराज हैं संतोष गंगवार
सबसे बड़ी बात को ये है कि जिसे टिकट नहीं मिला वो और कार्यकर्ता तो नाराज हैं ही पर साथ में वो भी नाराज हैं जिनको टिकट मिला है। दरअसल, संतोष गंगवार की नाराजगी की वजह से संगठन हो या स्थानीय विधायक कोई भी छत्रपाल के समर्थन में  प्रचार करने के लिए तैयार नहीं है। इसी वजह से छत्रपाल ने भी टिकट वापस करने की चेतावनी दे दी, उन्होंने कहा था कि मुझे चुनाव लड़वाने में कोई मदद नहीं कर रहा है, अगर ऐसा ही रहा तो मैं अपना टिकट वापस कर दूंगा।

PUBLISHED BY- ARUN CHAURASIYA

Ruckus among BJP workers in UP, State President Bhupendra Chaudhary taken hostage, sloganeering loudly

  • Share