RRB भर्ती – रेलवे ने 446 पदों पर निकाली सीधी भर्ती, बिना परीक्षा लीजिए ज्वाइनिंग लेटर
क्या आप सरकारी नौकरी चाहते हैं. क्या आप रेलवे जैसी मजेदार और जैलेंजिंग जॉब ही करना चाहते हैं. क्या आपने IIT किया है. क्या आपक 10वीं पास हैं. अगर इस सब सवालों का जवाब हां में है तो आपके लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड लाया है. शानदार नौकरियां जहां आप सीख भी सकते हैं और नौकरी भी कर सकते हैं.
कुल पद – 446
योग्यता- 10वीं पास
आवेदन की आखिरी तारीख- 17 दिसंबर
आयु- 15 से 24 साल
आवेदन प्रक्रिया- ऑफलाइन
परीक्षा नहीं होगी चयन मेरिट के आधार पर होगा
———————————————–
अगर आप दसवीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं. तो रेल भर्ती बोर्ड यानी RRB ने उत्तर मध्य रेलवे ने ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर सरकारी नौकरी आपका इंतजार कर रही है. कुल 446 पद हैं. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 17 दिसंबर है.
10वीं पास अभ्यर्थी भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. चयन किए गए उम्मीदवारों की नियुक्ति झांसी डिवीज़न में होगी.
कैसे करें आवेदन
अपने आवेदन Personnel Dept. (R&D Section) North Central Railway, Jhansi U.P. 284003 पर भेजें आवेदन की आखिरी तारीख 17 दिसंबर तय की गई है. तो आवेदन ऐसे करें कि आपकी डाक 17 दिसंबर तक झांसी पहुंच जाए. आखिरी तारीख 17 दिसंबर ही है
पद
फिटर- 220
वेल्डर- 11
मैकेनिकल- 72
मैकेनिस्ट- 11
पेंटर- 11
कारपेंटर-11
इलेक्ट्रीशियन- 99
लोहार/ब्लैकस्मिथ- 11
———————————
योग्यता
10वीं पास आवेदक आवेदन कर सकते हैं. साथ ही आवेदन करने वाले ये ध्यान रखें कि वो IIT पास हों
——————————–
उम्र
आवेदन करने के लिए कम से कम उम्र 15 साल और आधिकतम आयु सीमा 24 साल रखी गई है..24 साल से बड़े अभ्यर्थी के लिए जगह नहीं होगी.
———————-
ऐसे करें आवेदन
आवेदन ऑफलाइन किया जाएगा. इन पदों पर किसी तरह की परीक्षा नहीं होगी. आवेदक का चयन मेरिट के आधार पर होगा.
आधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
ITBP में 218 कॉन्स्टेबल की भर्ती, 10वीं पास हैं तो तुरंत भरिए फॉर्म
कॉन्सटेबल के 49,568 पदों पर निकलीं भर्तियां, 19 नवंबर से यहाँ करें अप्लाई-
