RJD ने जारी किया घोषणा पत्र(परिवर्तन पत्र), जानें क्या हैं तेजस्वी के 24 जन वचन

By UltaChashmaUC | April 13, 2024

बिहार में लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। आरजेडी ने अपने इस पत्र को परिवर्तन पत्र नाम दिया है। जिसे तेजस्वी यादव जारी करते हुए कहा कि केंद्र में हमारी सरकार बनने पर देशभर में एक करोड़ नौकरी देने का काम करेंगे। हम इसी साल 30 लाख खाली पड़े पदों को भरेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि आरजेडी 2024 के लिए 24 जन वचन लेकर आया है। यह चुनाव बिहार की जनता की तकदीर है। इसे हम लोग पूरा करेंगे। हम जो कहते हैं वो पूरा करके भी दिखाते हैं।

आरजेडी के 24 जन वचन

1. देश में 1 करोड़ सरकारी नौकरी
2. रक्षाबंधन पर गरीब महिलाओं को 1 लाख रुपये
3. फसलों पर MSP एवं स्वामीनाथन रिपोर्ट
4. पूरे देश में 500 रुपये में LPG सिलेंडर
5. देशभर में पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे
6. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएंगे
7. बिहार को 1 लाख 60 हजार करोड़ का स्पेशल पैकेज
8. बिहार में 200 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी
9. देश भर में जातिगत जनगणना
10. अग्निवीर योजना को खत्म किया जाएगा
11. ड्यूटी के दौरान जान गंवाने पर फौजियों को शहीद का दर्जा
12. मंडल कमीशन की बची हुई सिफारिशें लागू करेंगे
13. केंद्र सरकार में आते ही देशभर में 75% आरक्षण लागू करेंगे
14. बिहार के ऐतिहासिक स्थल बनाने की कार्यवाही की जाएगी
15. फिल्म और टीवी प्रशिक्षण और फिल्म सिटी का निर्माण
16. युवा वर्गों के हितों के मद्देनजर राष्ट्रीय युवा आयोग का गठन
17. गरीब परिवार की महिलाओं को प्रतिवर्ष 1 लाख रुपए
18. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को घर बनाने और छोटे व्यवसाय शुरू करने के लिए विशेष कार्यक्रम
19. आंगनवाड़ी, आशा और मध्याह्न 'भोजन प्रदाताओं के वेतन एवं मानदेय को बढ़ाया जाएगा
20. स्टार्टअप इनक्यूबेटर, राज्य में और देश के स्तर पर उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए अच्छे व्यावसायिक विचारों और योजनाओं वाले युवाओं को मार्गदर्शन और प्रारंभिक पूंजी प्रदान की जाएगी।
21. कानून प्रवर्तन निकायों, जैसे पुलिस इत्यादि, को लोगों के प्रति अधिक उत्तरदायी और संवेदनशील बनाने के लिए उन्हें प्रशिक्षण देने का काम किया जाएगा।
22. बिहार में पूर्णिया, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और रक्सौल एयरपोर्ट को शुरू किया जाएगा
23. रेलवे की नियुक्ति को 2014 के पूर्व के मानकों पर ले जाकर इसे दोगुना करते हुए निराश युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान किए जाएंगे
24. आगामी 5 वर्षों में बिहार में चौमुखी विकास के लिए 1 लाख 60 हजार करोड़ की विशेष वित्तीय सहायता.

"𝟏𝟓 अगस्त से देश के युवाओं को बेरोजगारी से आजादी दिलाएंगे"
तेजस्वी यादव अपने घोषणा पत्रों का जारी करते हुए कहा कि आने वाले 𝟏𝟓 अगस्त से देश के युवाओं को बेरोजगारी से आजादी दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी दुश्मन है जिस पर बीजेपी चर्चा तक नहीं करती है। बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर तेजस्वी ने कहा कि इसकी मांग लगभग दो दशक पुरानी है बिहार के विकास के बगैर देश विकसित नहीं हो सकता। उन्होंने ऐलान किया केंद्र में अगर हमारे गठबंधन की सरकार बनी तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाएगा साथ ही 1.60 लाख करोड़ का विशेष पैकेज भी दिया जाएगा। बिहार की प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र को 4000 करोड़ रुपए की विशेष धनराशि मिलेगी जो इस पैकेज के तहत होगी।

PUBLISHED BY- ARUN CHAURASIYA

  • Share