मशहूर पत्रकार कमाल खान (Reporter Kamal Khan) का दिल का दौरा पड़ने से निधन..

एनडीटीवी के मशहूर पत्रकार कमाल खान (Reporter Kamal Khan) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है..लखनऊ के बटलर पैलेस कॅालोनी में आज उनका निधन हो गया..आज सुबह कमाल खान ने अतिंम सांसे लीं..कमाल खान के निधन की खबर से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर नजर आ रही है..कमाल खान को लोग एक तेजतर्रार पत्रकार के तौर पर थी….
कमाल खान (Reporter Kamal Khan) अपने परिवार के साथ लखनऊ के बटलर पैलेस के पास सरकारी बंगले में रहते थे….कमाल खान की शादी रुची कुमार के साथ हुई थी..और अचानक से सुबह-सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और तबियत बिगड़ते ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया..लेकिन अस्पताल में डॅाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया..कमाल खान एनडीटी न्यूज चैनल में उत्तर प्रदेश ब्यूरो में कार्यकारी संपादक थे..कमाल खान बीते 3 दशकों से पत्रकारिता में थे..और कमाल खान 22 साल से एनडीटीवी चैनल से जुड़े हुए थे..
कमाल खान (Reporter Kamal Khan) के निधन पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव औऱ अन्य नेताओं ने भी दुख जाहिर किया है..सीएम योगी ने कहा कि उनके शोक में डूबे परिवार को संवेदना है..कमाल खान पत्रकारिता जगत के एक मजबूत प्रहरी थे..
वहीं समाजवादी पार्टी की तरफ से ट्वीट कर शोक जताया है..अत्यंत दुखद!
एनडीटीवी के वरिष्ठ संवाददाता जनाब कमाल खान साहब का इंतक़ाल, अपूरणीय क्षति।
दिवंगत आत्मा को शांति दे भगवान।
शोकाकुल परिजनों के प्रति गहन संवेदना।
भावभीनी श्रद्धांजलि।
कमाल खान (Reporter Kamal Khan) को उनकी बेहतरीन पत्रकारिता के लिए रामनाथ गोयनता पुरस्कार मिला था..साथ ही भारत के राष्ट्रपति द्वारा गणेश शंकर विद्यार्थाी से भी पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके थे..कमाल खान खबर को पेश करने को लेकर काफी मशहूर थे और देश भर में उनके अंदाज और रिर्पोटिंग को सहारा जाता था..कमाल खान ने अपने आखिरी ट्वीट में कहा कि-पुराने वसीम रिज़वी और नए जितेंद्र नारायण त्यागी की गिरफ्तारी के विरोध में यति नरसिंहानंद अन्न जल त्याग कर हरिद्वार में गंगा किनारे बैठे।