एजेंट का बार बार फोन करना मंहगा पड़ गया, उसे अपनी जान गवानी पड़ी।

ये कहानी ये घटना आप को पूरी तरह से फिल्मी लगेगी क्योंकि हॉलीवुड की कई फ़िल्म इस तर्ज पर बन चुकी है । अगर आप भी किसी नेटवर्किंग कंपनी से जुड़े है और बार मेंबर बनने और निवेश के लिये लोगो को फोन करते है तो ये खबर आप के लिये है । बरेली में नेटवर्किग कंपनी में मेंबर बनने के लिये ,एक एजेंट का बार – बार फोन करना उसे मंहगा पड़ गया, उसे अपनी जान गवानी पड़ गई । (Repeated calls to the agent became costly, he had to lose his life.)
दरअसल बरेली के आँवला थाना छेत्र के गांव भीमपुर चकरपुर के किसान पप्पू का बेटा विपिन सुभाष इंटर कॉलेज में 11 वी क्लास का छात्र था उसने पढ़ाई के साथ अलग से पैसे कमाने के लिये एक नेटवर्किंग कंपनी स्मार्ट वैल्यू जॉइन कर ली और उसका एजेंट बन गया । और लोगो को अपने साथ जोड़ने लगा । (Repeated calls to the agent became costly, he had to lose his life.)
इसी क्रम में वह बार बार अपने दोस्त और परिचित अमित को फोन करने लगा जिससे परेशान हो कर अमित ने एक दिन मिलने को हा कर दिया और उसने ख़ौफ़नाक कदम उठा लिया । विपिन बाइक से अमित के पास पहुँच और दोनो एक जंगल की तरफ चले गए रास्ते में सुनसान जगह पर रास्ते में ही बाइक पर बैठे बैठे ही उसने बेल्ट से गला घोट कर उससे मौत के घाट उतार दिया और शव को एक खेत में छुपा दिया। (Repeated calls to the agent became costly, he had to lose his life.)
जब देर रात तक विपिन अपने घर नही पहुँचा तो पुलिस में सूचना दी गई पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर अमित को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस की गिरफ्त में आये अमित ने बताया कि उससे विपिन एजेंट बनने के लिये एक एक दिन में 15 -15 बार कॉल करता था और मना करने के बाद भी नही मान रहा था ।जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गया था ।और उसने उसकी काल बन्द करने का एक ही रास्ता नजर आया कि उसकी सांसें बन्द कर दुं । (Repeated calls to the agent became costly, he had to lose his life.)
वही एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि विपिन की हत्या अमित ने उसके बार बार नेटवर्किंग कंपनी से जोड़ने और उस मे निवेश करने के लिये ,कहने के कारण की । अब पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्यवाही के साथ साथ नेटवर्किंग कपनी के अफसरों की भूमिका की भी जांच करने की बात कह रही है । (Repeated calls to the agent became costly, he had to lose his life.)