12 वी पास युवाओं से रामदेव की अपील, “सन्यासी बनना है तो पतंजलि आओ “
क्या आप 12 th पास हैं ? क्या आप फ्री में यूनिवर्सिटी में पढाई करना चाहते हैं ? और क्या आप सनातन के लिए एकदम समर्पित हैं ? ….अगर हां तो मुबारक हो आप सन्यासी बनने के लिए बिलकुल तैयार है ….!
….दोस्तों आज सोशल मीडिया पर बाबा रामदेव ( Ramdev ) की कंपनी पतंजलि का एक ऐड छाया हुआ है! ये एड किसी घी , तेल या साबुन का नहीं है, ये पतंजलि युनिवेर्सिटी से सन्यासी बनने का एड हैं …! इसके लिए योग गुरु स्वामी रामदेव ने खुद देश के युवाओं को संन्यासी बनने का इनविटेशन दिया है… उन्होंने बकायदा अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ये एड शेयर किया !…इसपर पतंजलि के मालिक रामदेव और co founder बालकृष्ण के साथ …. दयानंद सरस्वती , स्वामी विवेकानंद, वीडी सावरकर और एमएस गोलवलकर की फोटो भी लगी हुई हैं ….और साथ में लिखा हुआ है ” भारत को विश्व का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बनाने और हिन्दू सनातन धर्म को राष्ट्रधर्म और विश्वधर्म बनाने का संकल्प रखने वाले 12 वी पास , ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट युवा – युवतियों से आवाहन “
अब रामदेव ( Ramdev ) के इस एड पर लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं ,… anuj नाम के एक यूजर लिख रहे हैं “उत्तरप्रदेश के युवा ज्यादा भाग लेंगे ….क्योंकि यहां योगी बाबा जी ने नौकरियां तो दी नहीं, सुसाइड वो कर नहीं सकते क्योंकि उसमें भी घर वालों की बदनामी है लेकिन ये अच्छा है रामदेव ( Ramdev ) बाबा ने इस समस्या का हल निकाल दिया..अब रोजगार छोड़ो और सन्यांसी बनो।”
जयंत कुमार झा कह रहे हैं “बस यही काम रह गए अब ,मोदी और रामदेव मिलकर युवाओं को बर्बाद कर रहे है, एक ने रोजगार खत्म किया दूसरा सन्यासी बना रहा है,इनके खुद के घर तो बसे नही लेकिन दूसरों को बर्बाद करने में कोई कसर नही छोड़ी”
दिलशाद नाम के यूजर ने लिखा है “युवाओं को अग्निवीर बना 4 साल में रिटायर कर दो, अब बाबा रामदेव युवाओं को सीधे सन्यासी बनने की सलाह ऑफर दे रहें, कोई पकौड़े तलने वाला बना रहा, गजब विचार हैं,”
दोस्तों बाबा रामदेव ( Ramdev ) ने अपने एड में ये भी mention किया है कि अगर आप संन्यासी बनान चलते तो आपको कई शर्तों का ध्यान रखना होगा ..इसके लिए 22 मार्च से 30 मार्च तक पतंजलि एक संन्यास महोत्सव करवाएगा….इसमें 12th पास , ग्रेजुएट ..पोस्ट ग्रेजुएट लोग participate कर सकते है,…हालंकि एड में ये भी लिखा गया है कि किसी भी जाति और समुदाय में पैदा हुआ साधारण और आम आदमी बड़ी-बड़ी क्रान्तियां कर सकता है. बस वह साहसी होना चाहिए ! …. इसके बाद वो पतंजलि यूनिवर्सिटी में आकर आगे की पढ़ाई कर सकता है….और उनकी पूरी पढाई और रहने खाने का कोई खर्च नहीं होगा , सब कुछ एकदम मुफ्त …. दोस्तों जिस देश में बच्चा ग्रेजुएशन करके नौकरी देखना है वह रामदेव जैसे बिसनेसमेन देश के भविष्य को संयाशी बनाना चाहते हैं ….खैर बेरोज़गारी ख़तम होती तो दिख नहीं रही अब तो सिर्फ यही आप्शन बचा है कि सब पतंजलि यूनिवर्सिटी ही ज्वाइन कर लें ….आप क्या सोचते हैं हमे कमेंट करके बताइए , चैनल को सब्सक्राइब करे , फेसबुक पेज पर देख रहे हैं तो फॉलो करे ताकि हर खबर अप तक आसानी से पहुच सके !