राजस्थान: गहलोत सरकार के 23 मंत्रियों ने ली शपथ, देखें- 13 कैबिनेट और 10 राज्य मंत्रियों की लिस्ट
Ulta Chasma Uc : राजस्थान के नए सीएम अशोक गहलोत के मंत्रिमंडल का गठन हो गया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ बैठकर चर्चा की जिसके बाद 23 मंत्री मंत्रिमंडल के लिए तय किए गए हैं. जिसमें 13 नेताओं को कैबिनेट और 10 नेताओं को राज्यमंत्रियों का पद मिला.

सभी मंत्रियों ने ली शपथ
इन सभी को राजभवन में राज्यपाल कल्याण सिंह ने शपथ दिलाई. इन 23 मंत्रियों की बात करें तो 25 से ज्यादा ऐसे विधायक हैं जिन्होंने अपनी सीट तो जीती पर उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया. और वहीं 18 विधायक ऐसे हैं जी पहली बार मंत्री बन रहे हैं. महिला विधायक में भी रही निराशा. राजस्थान में 11 महिला विधायक हैं. लेकिन उसमें सिर्फ एकमात्र सिकराय विधायक ममता भूपेश को ही मंत्री बनाया गया. और मुस्लिम विधायक की बात करें तो उसमें भी सिर्फ एक पोकरण विधायक सालेह मोहम्मद को मंत्री बनाया गया है.
कैबिनेट मंत्री
- बीडी कल्ला (बीकानेर)
- शांति धारीवाल (कोटा उत्तर)
- परसादी लाल मीणा (लालसोट)
- सुजानगढ़ से मास्टर भंवरलाल मेघवाल
- झोटवाड़ा से लालचंद कटारिया
- केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा
- अंता से प्रमोद जैन भाया
- विश्वेंद्र सिंह (डीग-कुम्हेर)
- बायतू से हरीश चौधरी
- रमेश मीणा (सपोटरा)
- चित्तौड़गढ़ से उदयलाल आंजना
- प्रताप सिंह (सिविल लाइंस)
- पोकरण विधायक सालेह मोहम्मद
राज्यमंत्री और स्वतंत्र प्रभार
- लक्ष्मणगढ़ (सीकर) विधायक गोविंद सिंह डोटासरा
- सिकराय से ममता भूपेश
- बांसवाड़ा से अर्जुन सिंह बामनिया
- कोलायत से भंवर सिंह भाटी
- सांचौर से सुखराम विश्नोई
- हिंडौली से अशोक चांदना
- अलवर ग्रामीण से टीकाराम जूली
- वैर से भजनलाल जाटव
- कोटपूतली से राजेन्द्र सिंह यादव
- गठबंधन दल आरएलडी के भरतपुर से विधायक सुभाष गर्ग
गहलोत और पायलट ने बधाई दी
शपथ लेने से पहले गहलोत और पायलट ने सभी नए मंत्रियों को फोन कर बधाई दी. तीन राज्यों में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद अब कांग्रेस की नज़र 2019 के लोकसभा चुनाव पर है. पांच राज्यों के चुनाव परिणामों में बीजेपी का सूपड़ा साफ हुआ है. लोकसभा चुनाव के ठीक पहले बीजेपी के लिए ये शुभ संकेत नहीं है. बीजेपी के लिए इस हार के बड़े मायने हैं. क्योंकि सियासत में टाइमिंग की बड़ी कद्र होती है.
Web Title : rajasthan cabinet ministers oath ceremony
HINDI NEWS से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ FACEBOOK और TWITTER हैंडल के अलावा GOOGLE+ पर जुड़ें.