RAILWAY VACANCY: रेलवे वैकेंसी को लेकर युवाओं ने सरकार को किया ट्रोल

By UltaChashmaUC | November 30, 2023

आज देश में सबसे ज्यादा संख्या युवाओं की है। मगर दुख की बात ये है कि जितनी संख्या युवाओं की है उतनी ही बेरोजगारी की भी। जब मोदी सरकार 2014 में सत्ता में आई थी तो उसने कई जुमले जनता और युवाओं से किए थे। उसमें से सबसे बड़ा जुमला रोजगारी को लेकर था, पर आज वही युवा अपने हक की नौकरी के लिए हड़ताल कर रहे हैं। दोस्तों, आज पूरे दिन ट्विटर यानि की एक्स पर मोदी जी रेलवे वैकेंसी दो ट्रेंड कर रहा है। इस टैग के साथ कई मीम्स भी वायरल हो रहे हैं, साथ में युवा और टीचर सरकार को लताड़ भी रहे हैं।

बच्चों ने पूछा सरकार से सवाल
एक्स पर सचिन कुमार लिखते हैं- दाँव पर सब कुछ लगा है, रुक नहीं सकते, टूट सकते हैं मगर हम झुक नहीं सकते।

राजा कुशवाहा लिखते हैं- पढ़ने के लिए रात-रात भर जाग रहे हैं, नौकरी की चाह में हर रोज भाग रहे है, बेरोजगारी का दर्द उनसे पूछों यारों जो युवा बूढ़े माँ-बाप से पैसा मांग रहे है।
इस लाइन के साथ राजा ने एक बेहतरीन फोटो भी शेयर की है जो आज की दशा को दिखाती है।

 

संतोष कुमार यादव लिखते हैं- "रेलवे में लाखों पद खाली हैं। सालों से तैयारी कर रहे युवा पूछ रहे हैं कि कब आएगी वैकेंसी? मोदी सरकार चुप है। अगर वैकेंसी नहीं तो वोट नहीं।"

राकेश मरम्मत ने मोदी के जुमलों को अपने ट्वीट में खोल दिया- आप भी देखिए-

 

रूपेश कुमार लिखते हैं- अपने मन की बात करने वाले , युवाओं को बर्बाद करने वाले , देश को बेरोजगारी मे न०1 बनाने वाले , इस देश के बहीरे प्रधानमंत्री को सचमुच युवाओ का दुख-दर्द सुनाई नही देती है। पिछले 5 साल से रेलवे मे कोई वैकेंसी नही दीया गया है, क्या रेलवे सोया हुआ है।

 

वादा नहीं नौकरी चाहिए

सरकार को जनता की याद केवल चुनाव के समय ही आती है। सालों तक परिवार से दूर रहकर मां-बाप के सपनों को आखों में लेकर यह परिक्षा की तैयारी करते हैं। सरकार को इन विषयों पर सोचना चाहिए, आखिर क्यों वो युवाओं जिंदगी के साथ मजाक कर रही है।

PUBLISHED BY- ARUN CHAURASIYA

  • Share