दिवाली पर लाखों लोगों को रेलवे का झटका, 13 से 22 अक्टूबर तक रद्द की ये 30 ट्रेनें, जरूर पढ़ें-
इस महीने त्यौहारों की भरमार है और बाहर काम कर रहे सभी लोगों को कुछ दिन पहले ही घर भी जाना है लेकिन अगर आप 13 अक्टूबर से 22 अक्टूबर के बीच में रेल यात्रा करने वाले हैं तो इसे जरूर पढ़ लें.

दरअसल रेलवे ने 30 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है जिससे लाखों यात्री प्रभावित होने वाले हैं. बात ये है की हरिद्वार और लक्सर रेलवे ट्रैक पर कुछ काम चल रहा है. जिसकी वजह से रेलवे को 30 ट्रेने रद्द करनी पड़ीं. ये ट्रेनें 13 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक रद्द रहेंगी. और काम पूरा होते ही इन ट्रेनों को दोबारा शुरू किया जाएगा. मतलब की इससे अंबाला से हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को ज्यादा दिक्कत होगी. और इन ट्रेनों के रद्द होने से दूसरी ट्रेनों में भीड़ भी बढ़ेगी.
दीपावली के बस 15 दिन ही बचे हैं ऐसे में ट्रेनों का रद्द होना यात्रियों के लिए एक बड़ी मुसीबत है. दीपावली सबसे बड़ा त्यौहार है और हर कोई चाहता है की पूरी फैमिली साथ में ख़ुशी से ये मनाये.
सीनियर डीसीएम अंबाला हरि मोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि मुरादाबाद डिवीजन के अंतर्गत हरिद्वार से लक्सर के बीच में रेलमार्ग को डबल करने का काम किया जा रहा है. रेलवे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य लक्सर, ऐथल, पथरी और इकार यार्ड में किया जाना है. जो 13 से 22 अक्टूबर तक चलेगा. इसीलिए रेलवे ने रोजाना चलने वाली ट्रेनों के साथ-साथ साप्ताहिक ट्रेनों को भी रद्द कर दिया है.
कैंसिल की गईं ट्रेनें-
- ट्रेन नंबर 12054 अमृतसर हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन 13 से 22 अक्टूबर तक.
- बीकानेर हरिद्वार 14 से 21 अक्टूबर तक.
- ट्रेन नंबर 24888 अंबाला छावनी से ऋषिकेश डेली 16 से 21 अक्टूबर तक.
- ट्रेन नंबर 14606 जम्मू से हरिद्वार 13 से 20 अक्टूबर तक.
- ट्रेन नंबर 14632 अमृतसर से देहरादून डेली 16 से 21 अक्टूबर तक.
- ट्रेन नंबर 19019 बांद्रा देहरादून डेली 15 से 21 अक्टूबर तक.
- ट्रेन नंबर 14610 कटरा ऋषिकेस डेली 16 से 21 अक्टूबर तक.
- उज्जैन देहरादून 16 और 17 अक्टूबर तक.
- ट्रेन नंबर 12017 न्यू दिल्ली से देहरादून डेली 13 से 22 अक्टूबर तक.
- ट्रेन नंबर 14317 इंदौर देहरादून 19 से 20 अक्टूबर तक.
- ट्रेन नंबर 54341 सहारनपुर देहरादून डेली 13 से 22 अक्टूबर तक.
- ट्रेन नंबर 12053 हरिद्वार से अमृतसर एक्सप्रेस 13 से 22 अक्टूबर तक.
- ट्रेन नंबर 14718 हरिद्वार से बीकानेर 15 से 22 अक्टूबर तक.
- ट्रेन नंबर 24887 ऋषिकेस से अंबाला छावनी डेली 13 से 22 अक्टूबर तक.
- ट्रेन नंबर 14605 हरिद्वार से जम्मू 14 से 19 अक्टूबर तक.
- ट्रेन नंबर 14631 देहरादून से अमृतसर डेली 17 से 22 अक्टूबर तक.
- ट्रेन नंबर 19020 देहरादून बांद्रा डेली 17 से 23 अक्टूबर तक.
- ट्रेन नंबर 14609 ऋषिकेस से कटरा डेली 17 से 22 अक्टूबर तक.
- ट्रेन नंबर 14310 देहरादून, उज्जैन 15 और 16 अक्टूबर तक.
- ट्रेन नंबर 14318 देहरादून इंदौर 17 से 18 अक्टूबर तक.
- ट्रेन नंबर 12018 देहरादून न्यू दिल्ली डेली 13 से 22 अक्टूबर तक.
- ट्रेन नंबर 54342 देहरादून सहारनपूर डेली 13 से 22 अक्टूबर तक.
- ट्रेन नंबर 14712 श्री गंगानगर हरिद्वार से अंबाला को 13 से 22 अक्टूबर तक.
- ट्रेन नंबर 12687 मंदुरई-देहरादून निजामुद्दीन 13 से 19 अक्टूबर तक.
- ट्रेन नंबर 14711 हरिद्वार श्रीगंगा नगर से अंबाला कैंट 13 से 22 अक्टूबर तक रद्द रहेगी.