मैं अब कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष नहीं हूं, जल्द ही नए को चुन लें: राहुल गाँधी

लोकसभा चुनाव 2019 में मिली करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के फैसले पर अड़े हुए हैं. कई दिग्गजों ने समझाया पर राहुल मानने को तैयार नहीं हैं.

rahul gandhi says congress soon get new president of party
rahul gandhi says congress soon get new president of party

आज बुधवार को राहुल गाँधी ने अपनी बात एकबार फिर से दोहराते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को और देरी नहीं करनी चाहिए और नए अध्यक्ष पर जल्द फैसला करना चाहिए. मैंने पहले ही अपना इस्तीफा पार्टी को सौंप दिया है और मैं अब पार्टी अध्यक्ष नहीं हूं. कांग्रेस कार्य समिति, सीडब्ल्यूसी (CWC) को जल्द से जल्द बैठक बुलाकर नया अध्यक्ष चुन लेना चाहिए.

राहुल की इस बात के बाद तय है कि कांग्रेस का अगला अध्यक्ष नेहरू-गांधी परिवार से बाहर का होगा, क्योंकि कांग्रेस के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं की विनती का असर राहुल गांधी पर होता नहीं दिख रहा है. अब उम्मीद है कि जल्द ही कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई जाएगी और नए अध्यक्ष के नाम पर मुहर लग जाएगी.

अगला लोकसभा चुनाव 2024 में होना है. और 2022 तक करीब 18 राज्यों के चुनाव होने हैं. इसलिए राहुल गांधी चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी युवा हो.

वहीं कांग्रेस के अगले अध्यक्ष चुने जाने को लेकर चल रही पार्टी की अंदरूनी चर्चाएं अब एक निर्णायक चरण में पहुंच चुकी हैं. और खबर ये भी आ रही है कि राहुल गाँधी के जगह पर नया अध्यक्ष भी चुन लिया गया है. कांग्रेस सूत्रों से खबर है कि राहुल गांधी के उत्तराधिकारी के नाम पर लगभग मुहर लग भी चुकी है. गांधी परिवार ने ही इस पद के ‌लिए मौजूद विकल्पों में सबसे उपयुक्त नेता को चुना है.

कांग्रेस आलाकमान सभी नामों पर विचार करने के बाद गांधी परिवार की सलाह लेकर पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे को पार्टी के अगले अध्यक्ष के तौर पर चुनने का पूरा मन बना लिया है. हालांकि इसकी घोषणा होने में थोड़ा वक्त लग सकता है, क्योंकि अभी पार्टी में लगातार इस्तीफों की भरमार हो गई है.