राहुल का असली नाम है ‘राउल विंसी’, खुद नामांकन में किया दर्ज, सामने आया राहुल का बड़ा फर्जीवाड़ा
कांग्रेस के राहुल गाँधी पर एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है. आपको याद होगा की अभी हालही में राहुल गाँधी ने अमेठी में अपने रोड शो के बाद नामांकन किया है. मगर अब जो ख़बर आप सुनेंगे उस पर शायद आपको यकीन ही न हो.

राहुल गाँधी के नाम को लेकर फर्जीवाड़ा सामने आ गया है. और इसका ठोस सुबूत भी है. राहुल गाँधी को पूरा देश राहुल गाँधी के नाम से ही जानता है. मगर असल में राहुल गाँधी का नाम ये है ही नहीं. जी हाँ, राहुल का असली नाम ‘राउल विंसी’ है. जो असली है. और राहुल गाँधी ने ही अपना ये नाम अमेठी में नामांकन के समय दस्तावेजों में दर्ज किया है.
एक प्राइवेट टीवी चेनल ने आयोग के पास जमा राहुल के नामांकन के दस्तावेजों को भी दिखाया है. जिसमें राहुल गाँधी के नाम की जगह पर ‘राउल विंसी’ नॉट राहुल गाँधी (raul vinci and not rahul gandhi) दर्ज है. अब इसका क्या मतलब है ? राहुल गाँधी देश से झूठ बोलते रहे. उन्होंने चुनाव आयोग से भी झूठ बोला है. राहुल ने कभी अपने इस असली नाम को नहीं बताया. सवाल ये है की अगर वाकई में राहुल का नाम राहुल है तो उन्होंने राउल विंसी ही क्यों दर्ज किया.
टीवी चैनल ने इसपर बीजेपी के वरिष्ठ नेता स्वामी सुब्रमण्यम से भी बात की तो उन्होंने बताया की राहुल गाँधी देश को धोखा दे रहे हैं. राहुल के पास दो पासपोर्ट भी हैं. एक भारत के लिए दूसरा विदेश के लिए. राहुल गाँधी सिर्फ भारत में ही गाँधी हैं बाकि असल में वो विंसी ही हैं. राहुल ने आयोग से भी झूठ बोला है. स्वामी सुब्रमण्यम ने कहा की मैं चुनाव आयोग से भी गुजारिश करूँगा की राहुल गाँधी का नामांकन रद्द किया जाए.
अब अगर ये मामला गर्म हुआ तो राहुल का नामांकन खतरे में आ सकता है. जिससे बीजेपी को पूरा फायदा है. क्युकी वहां से बीजेपी की स्मृति ईरानी खड़ी हैं. और राहुल के ना होने से वे आसानी से चुनाव जीत सकती हैं.
राहुल के नाम को लेकर इतिहास की बात करें तो पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 1991 में हत्या होने के बाद राहुल गांधी को अमेरिका के फ्लोरिडा में रॉलिंस कॉलेज में शिफ्ट कर दिया गया था. उन्होंने 1994 में अपनी बी.ए. की डिग्री ली. उस वक्त वे रॉलिंस कॉलेज में राउल विंसी उपनाम से पढ़ रहे थे. कहते हैं कि राहुल गांधी की सुरक्षा को देखते हुए उनका नाम बदला गया था. इसलिए उनके सभी दस्तावेजों में राउल विंसी नाम ही दर्ज है.