सजा के बाद संसद पहुंच गए RAHUL GANDHI हो गया बवाल

राहुल गाँधी ( Rahul Gandhi ) को मानहानि मामले में दो साल की सज़ा हुई , उनकी सदस्यता चली गई, अब वो सांसद नहीं हैं …और अब वो संसद भवन में आ भी नहीं सकते हैं, जिसकी सदस्त्यता चली जाती है वो संसद में नहीं आ सकता है, लेकिन राहुल गाँधी संसद आए….पर दोस्तों वो लोकसभा में हिसा लेने नहीं आए थे बल्कि कांग्रेस सांसदों की बैठक में शामिल होने आए थे …राहुल ( Rahul Gandhi ) यहां सिर्फ आधा घटना रुके ..लेकिन इस दौरन लोकसभा के अंदाज़ खूब हल्ला हुआ खूब ग़दर मची ।

स्पीकर के सामने काले कपड़ों कांग्रेस नेता

दोस्तों राहुल गाँधी ( Rahul Gandhi )सफ़ेद टी शर्ट में आए थे लेकिन कांग्रेस के सभी सांसद काले कपड़ों में है ….स्पीकर के सामने काले कपड़ों से संसद सेव डेमोक्रेसी और डेमोक्रेसी इन डेंजर के पोस्टर दिखा रहे है , साथ में तानाशाही बंद करो के नारे भी लग रहे हैं ! दोस्तों कांग्रेस का ये हंगामा सिर्फ राहुल गाँधी की सांसदी जाने को लेकर नहीं था , बल्कि अदानी मामले पर जेपीसी जांच की मांग पर भी था ।

खड़गे बोले – पीएम मोदी भ्रष्ट हैं

इसपर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बोले कि “PM मोदी खुद भ्रष्ट हैं.. वे उन लोगों को कुछ नहीं कह रहे हैं, जिन्होंने इस देश को लूटा। ऐसे लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। JPC का गठन नहीं किया जा रहा है, तो क्या PM ने भ्रष्ट लोगों के साथ हाथ मिला लिया है?”

राहुल ने कांग्रेस सांसदों के साथ बैठक की

आपको बता दें कि कि जब राहुल ( Rahul Gandhi ) यहाँ आए तो उन्होंने सीपीपी कार्यालय में लोकसभा और राज्यसभा के कांग्रेस सांसदों के साथ बैठक की, इस बैठक में उनकी माँ सोनिया गाँधी ने भी हिस्सा लिया ! राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी ने इस दौरान सावरकर विवाद को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत से भी मुलाकात की. मुलाकात के बाद राउत ने ट्वीट किया करके लिखा – ‘‘सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी से आज मुलाकात की.. कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सविस्तार चर्चा हुई. सब कुछ ठीक है. चिंता की कोई बात नहीं है.’’

वत से राहुल की ये मुलाकात बहुत अहम

दोस्तों रावत से राहुल की ये मुलाकात बहुत अहम थी, क्युकी एक तरफ तो राहुल गाँधी ( Rahul Gandhi ) के मुद्दे पर पूरा विपक्ष एकजुट हो रहा है ,TMC , AAP BRC कांग्रेस के साथ आगए है , लोकतंत्र को बचाने की लगातार मांग कर रहे हैं , लेकिन शिवसेना इसे दूर दूर थी ,..राहुल गाँधी ( Rahul Gandhi ) के सावरकर की आलोचना करने को लेकर महाराष्ट्र विकास आघाड़ी (एमवीए) गठबंधन में मनमुटाव पैदा हो गया था जिसके बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने कांग्रेस नेतृत्व को इस मुद्दे पर शिवसेना की चिंताओं के बारे में बताया था ! वही अब इस मुलाक़ात के बाद राहुल को शिवसेना का सुपोर्ट भी मिलने वाला है ।