Raghav Chadha और Parineeti Chopra की सगाई कन्फर्म ? 

परणीती चोपड़ा ( parineeti Chopra ) की एक फिल्म है “हसी तो फसी” ….अब परिणीती खुद हस रही हैं ,..और तो और उधर राघव चड्ढा भी हस रहे है
यानि दोनों ही एक दुसरे के नाम पर बलश कर रहे हैं ! आखिर ये हसी क्या कह रही है ?

परिणीती और राघव के बीच क्या है ?

दोस्तों परणीती चोपड़ा ( parineeti Chopra ) और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ( Raghav Chadha )के रिश्ते को लेकर काई तरह की खबरे आ रही हैं, बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक इनके रिश्ते की चर्चा है…! कोई इनके अफैर का तुक्का लगा रहा है तो कोई कह रहा है कि दोनों की engagement करने वाले हैं ! लेकिन ये दोनों अब तक इसपर कुछ नहीं बोले हैं …हाँ लेकिन ऐसे सवालों पर उनका रिएक्शन बहुत कुछ बयान कर रहा है …!

पहले भी साथ दिखे थे राघव और परिणीती

असल में पिछले दिनों परिणीति ( parineeti Chopra ) ,राघव चड्ढा के साथ आउटिंग पर नजर आई थीं तब से दोनों के रिश्ते की खबर चल रही थी ,…लेकिन फिर इस बात ने तब और आग पकड़ ली जब AAP सांसद संजीव अरोड़ा ने भी दोनों को ट्वीट कर के बधाई दे दी …. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘मैं परीणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को दिल से बधाई देता हूं। दोनों का प्यार, खुशी और कंपैनियनशिप से भरा रहे। मेरी ढेर सारी शुभकामनाएं।’

बस इसी के साथ ये चर्चा और तेज हो गई है कि दोनों रिलेशनशिप में हैं ! संजीव अरोड़ा ट्वीट पर मोनिका रावत कह रही हैं “जब कोई दूर का रिश्तेदार आधिकारिक घोषणा से पहले आपकी शादी की योजना का खुलासा कर के सरा अटेंशन चुरा ले ! ”


वही धीरेन्द्र मिश्र कह रहे हैं – “मुबारक हो चड्डा जी अब तो राजनीति नहीं, परणीति पर ही बात शुरू हो गई।”

हालंकि जब परिणीती ( parineeti Chopra ) से ये सवाल किया गया कि क्या वो और राघव चड्ढा engagement करने वाले हैं ? तो इसपर परिणीती का क्या रिएक्शन था आप खुद देख लीजिए


इसे कुछ दिन पहले जब राघव चड्ढा से परिणीती के बारे में सवाल किया गया था तो उन्होंने था कि मुझसे राजनीती के सवाल करो परिणीती के नहीं ! अब दोनों का गटबंधन होगा या फिर ये फिर ये सब सिर्फ खयाली पुलाओ बन कर रह जाएगा ?