कांग्रेस ऑफिस के बाहर वायुसेना ने तैनात किया ‘राफेल’ विमान, राहुल का उड़ा मज़ाक

मोदी सरकार की खबरों के बाद एक और ऐसी खबर आई है जो सबको अपनी ओर आकर्षित कर रही है. सभी को मालूम है की इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 90 प्रतिशत बीजेपी को राफेल मुद्दे पर घेरा है.

rafale erected near congress headquarters
rafale erected near congress headquarters

इतना ही नहीं इसके लिए राहुल गाँधी ने देश में बीजेपी के खिलाफ एक मुहिम छेड़ दी थी. और राफेल मामले को लेकर अपनी हर रैली में पीएम मोदी को चौकीदार चोर है कह कर टारगेट करते रहे थे. राहुल राफेल मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट तक चले गए. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी को क्लीन चिट दे दी. मगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी कहाँ मानने वाले थे.

फिर एक समय ऐसा आया की मोदी को चोर बोलते बोलते राहुल सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ भी बोल गए. जिसके लिए उन्होंने सार्वजानिक रूप से माफ़ी भी मांगी थी. लेकिन उन्होंने राफेल मुद्दा नहीं छोड़ा. राहुल ने तो ये तक कह दिया था की हमारी सरकार बनी तो राफेल डील की जाँच होगी और चौकीदार को जेल में डाल दूंगा. मगर लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद सब कुछ पलट गया.

बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला और कांग्रेस 52 पर की सिमट के रह गई. कांग्रेस ने तो विपक्ष के नेता का ओहदा भी खो दिया है. सबसे बड़ी बात ये है की राहुल खुद अपनी सीट नहीं बचा पाए और हार गए.

वहीं अब कांग्रेस मुख्यालय के बाहर राफेल विमान की प्रतिकृति लगा दी गई है. जो इस वक्त चर्चा का विषय बन गया है. बतादें दिल्ली में 24 अकबर रोड पर एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ के आवास के बाहर राफेल विमान की प्रतिकृति लगाई गई है. धनोआ का आवास कांग्रेस मुख्यालय के बगल में है. ये प्रतिकृति इस समय दिल्ली वालों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है.

बता दें कि मोदी सरकार ने 2016 में राफेल का सौदा किया था. जो तीन साल बाद भारत को मिलने वाले थे. मतलब की अब तीन साल पूरे हो चुके हैं और इसी साल सितंबर में राफेल विमान भारत आने वाला है.