ज्यादा बच्चे पैदा करो. अचानक बढ़ी डिमांड : संपादकीय व्यंग्य

अगर आपके पास करने को कुछ नहीं है..अगर आप बेरोजगार जैसा महसूस कर रहे हैं..अगरआपको मां बाप के टुकड़ों पर पलने में शर्म आ रही है अगर आप किसी भर्ती का इंतजार कर रहे हैं अगर आप शादी शुदा हैं और सबसे खास शर्त कि अगर आप हिंदू हैं तो आपके लिए बाबा यती की क्या करें..क्या ना करें वाली मौखिक कार्य पुस्तिका जारी हो चुकी है (produce more children. sudden increase in demand)
अब बच्चे कितने अच्छे वाला नारा भूल जाईए..अब दो बच्चों के बीच कितना अंतर होना चाहिए ये डॉक्टर से पूछने मत जाईये..आशा दीदी एएनएम दीदी..सबका काम खत्म हो चुका है..क्योंकि मार्केट में लॉन्च हो चुका है आपका अपना फैमिली प्लानर देसी बाबा..और औलाद उत्पादन की प्रेरक साध्वी जी. (produce more children. sudden increase in demand)
हिंदू बच्चे ज्यादा पैदा करें..ज्यादा बच्चे पैदा करके उनको बनाना क्या है..इसका भी बाबा के पास फुल प्रूफ प्लान है..जो हिंदू अपने बच्चों को डॉक्टर इंजीनियर बनाना चाहते हैं साइंटिस्ट बनाना चाहते हैं..नेता बनाना चाहते हैं..एस्ट्रोनाट..कलाकार..वगैरह बनाना चाहते हैं..उनको वो ना बनाएं..उनको घर की रक्षा करने वाला बनाएं परिवार की रक्षा करने वाला बनाएं..भूमि की रक्षा करने वाला बनाएं मोटा मोटी बाबा के कहने का मतलब है कि बेटे को चौकीदारी की ट्रेनिंग शुरू से ही दें.. (produce more children. sudden increase in demand)
ओह बाबा को बच्चा मजबूत भी चाहिए..ध्यान रखिए बाबा को चाहिए..मां बाप को चाहिए कि नहीं चाहिए हू केयर्स.. बाबा जी बेबी उत्पादन के बड़े लक्ष्य में एक दिक्कत आएगी..मैं पत्रकार हूं तो बता देना मेरा काम है..इतनी महंगाई में जब औरतों को खट्टा खाने के लिए नींबूं तक नहीं मिल पा रहा है..उस स्थिति ज्यादा पैर भारी करना औरतों को भारी पड़ सकता है..ऐसी स्तिथि में आपकी डिमांड के मुताबिक सप्लाई में बाधा उत्पन्न हो सकती है..कुछ इस तरफ भी तो ध्यान दीजिए (produce more children. sudden increase in demand)
लेकिन बच्चों की डिमांड ज्यादा है..साध्वी जी को भी आपूर्ति चाहिए…इनकी 4 की डिमांड है..2 घर में रखने हैं..2 को आरएसएस में भेजना हैं..बच्चे ना हो गए..राजाजीपुरम के दिवाकर की मिठाई हो गई थोड़ी उधर भेज दो..थोड़ी घर में रख लो. (produce more children. sudden increase in demand)
यूपी के बाबा मुख्यमंत्री जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने वाले हैं..और बाकी के बाबा लोग प्रोडक्शन बढ़वा रहे हैं.. सरकार कहती है कि 2 से ज्यादा बच्चे पैदा करने पर पंचायती राज में प्रधान चुनाव नहीं लड़ पाएगा (produce more children. sudden increase in demand)
दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने पर जिला पंचायत सदस्य चुनाव नहीं लड़ पाएगा..ज्यादा बच्चों वाला ब्लॉक प्रमुखी की दावेदार भी नहीं कर पाएगा…सरकारी नौकरी भी नहीं मिलेगी वो अलग..मेरे प्यारे हिंदू भाईयों..बाबा के कहने पर अगर उत्पादन बढ़ाया तो सरकार आपके सामने समस्या उत्पन्न कर सकती है..अब आप समझिए..कौन से बाबा की बात सुननी है..सरकार वाले बाबा की..या बेकार वाले बाबा की. (produce more children. sudden increase in demand)
Disclamer- उपर्योक्त लेख लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार द्वारा लिखा गया है. लेख में सुचनाओं के साथ उनके निजी विचारों का भी मिश्रण है. सूचना वरिष्ठ पत्रकार के द्वारा लिखी गई है. जिसको ज्यों का त्यों प्रस्तुत किया गया है. लेक में विचार और विचारधारा लेखक की अपनी है. लेख का मक्सद किसी व्यक्ति धर्म जाति संप्रदाय या दल को ठेस पहुंचाने का नहीं है. लेख में प्रस्तुत राय और नजरिया लेखक का अपना है.