LIVE: लखनऊ पहुंचीं प्रियंका गाँधी, भव्य स्वागत के बाद शुरू किया रोड शो-
राजनीति में कदम रखने के बाद आज प्रियंका गाँधी वाड्रा लखनऊ पहुँच चुकी हैं. उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी और पश्चिमी यूपी प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद हैं. तीनों के लखनऊ आगमन को कांग्रेस इसे एक त्यौहार के रूप में मना रही है.

प्रियंका ने एयरपोर्ट से उतरते ही पीसीसी मुख्यालय तक 12 किलोमीटर लंबे रूट पर रोड शो करना शुरू कर दिया है. उनके आगे बढ़ने पर फूल-मालाओं से स्वागत करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता जगह जगह पर खड़े हुए हैं. पूरा लखनऊ प्रियंका-राहुल-सिंधिया के पोस्टरों से पटा हुआ है. प्रियंका और ज्योतिरादित्य 14 फरवरी तक लखनऊ में ही रुकेंगे. कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने बताया कि रोड शो के दौरान कुछ जगह रुककर प्रियंका और राहुल कांग्रेस समर्थकों को संबोधित करेंगे. इसके लिए रोड पर थोड़ी थोड़ी दूर पर कार्यकर्ताओं ने स्टाल लगा रखा है.
पूरे लखनऊ की रोड के दोनों तरफ पोस्टर ही पोस्टर नज़र आ रहे हैं. पहली बार प्रियंका कांग्रेस नेता के रूप में उत्तर प्रदेश आईं है. मगर लखनऊ आने से पहले प्रियंका का एक ऑडियो यहां पहुंच चुका था. जिसमें उन्होंने कहा कि ‘नमस्कार! मैं प्रियंका गांधी वाड्रा बोल रही हूं. कल मैं आपसे मिलने लखनऊ आ रही हूं. मेरे दिल में आशा है हम एक नई राजनीति की शुरुआत करें. एक ऐसी राजनीति जिसमें आप सबकी भागीदारी हो. जिसमें मेरे युवा दोस्त, मेरी बहिनें और सबसे बढ़कर हर कमजोर व्यक्ति की आवाज सुनी जा सके. आइए! मेरे साथ मिलकर एक नई राजनीति और एक नए भविष्य के लिए काम करें.’
प्रियंका 42 और ज्योतिरादित्य 38 लोकसभा क्षेत्रों के पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मिलेंगी. कांग्रेस के दफ्तर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार लखनऊ आए राहुल गांधी का भी इतना जोरदार स्वागत नहीं किया गया था. जितना की प्रियंका का हो रहा है. प्रियंका लगभग हर चौक-चौराहे पर बने महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण करते हुए आगे बढ़ेंगी. आखिरी में माल्यार्पण राजीव गांधी की प्रतिमा पर होगा, जो कांग्रेस दफ्तर के ठीक बाहर चौराहे पर लगी है.
कांग्रेस युवाओं का कहना है कि अब देश को नरेंद्र मोदी नहीं चाहिए. जिसके लिए उन्होंने ‘वेल्कम रागा’ मतलब राहुल गांधी आपका स्वागत है कि टीशर्ट भी पहन रखी है. प्रियंका गांधी वाड्रा के लखनऊ पहुंचने से पहले तल्ख राजनीतिक बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया था. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्घार्थनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस के लोग इसे रोड शो कह रहे हैं पर बीजेपी के लिए ये चोर मचाए शोर जैसी बात है.
प्रियंका गांधी का रोड शो एयरपोर्ट से कानपुर रोड तिराहा, शहीद पथ तिराहा, सिग्रेट होटल, बिमा अस्पताल, पुरानी चुंगी, विजय नगर मोड़, कृष्णानगर, बार बिरवा पिकेडली, अवध हॉस्पिटल चौराहा, सिंगार नगर गेट, पूरण नगर, आलमबाग चौराहा, छोटी मस्जिद, आलमबाग बस अड्डा, टेढ़ी पुलिया, आलमबाग थाना चौराहा, मवैया चौराहा, नत्था होटल तिराहा, रवीन्द्रालय, केकेसी, पुलिस चौकी छितवापुर, महाराणा प्रताप चौराहा, दीप होटल के सामने, राज होटल के सामने, वर्लिंगटन चौराहा, एफआई हॉस्पिटल के सामने, ओडियन सिनेमा के पास, छेदीलाल होटल से मंदिर मोड़, नूर मंजिल अस्पताल प्रथम तिराहा, लालबाग गल्र्स कॉलेज के सामने, लालबाग चुरह नॉवेल्टी प्रथम, लालबाग चौराहा नॉवेल्टी द्वितीय, एलोरा होटल के सामने, गांधी प्रतिमा हजरतगंज, सरदार पटेल प्रतिमा, डॉ आंबेडकर प्रतिमा, डीएसओ चौराहा, पीडब्लूडी मुख्यालय, विक्रमादित्य चौराहा, वीवीआईपी गेस्ट हाउस, लाल बहादुर शास्त्री मार्ग जल निगम और प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचेगी.
हजरतगंज चौराहा, गाँधी प्रतिमा/पटेल प्रतिमा/डॉ. भीमराव आंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान हिन्दी संस्थान तिराहा, अल्का तिराहा से यातायात चिरैयाझील, संकल्प वाटिका या बैक ऑफ इंडिया सहारागंज, बंदरिया बाग चौराहा, गोल्फ क्लब चौराहा से यातायात लालबत्ती, कैंट व गांधी सेतु 1090 चौराहा और मीराबाई, सिकंदबाग चौराहा से दैनिक जागरण चौराहा, गांधी सेतु चौराहा या सहारा चिरैयाझील, संकल्प वाटिका तिराहा एवं पीएनटी तिराहे से गांधी सेतु (1090) चौराहा, रॉयल होटल चौराहे से कैसरबाग व सिसेंडी तिराहा होकर यातायात जा सकेगा.