भीड़ से मिलने के लिए पांच फीट ऊंचा बैरिकेड फांद गईं प्रियंका, मोदी समर्थकों से मिलाया हाथ

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सोमवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर थी. लेकिन वहां एक अलग ही नज़ारा देखने को मिला. प्रियंका ने उज्जैन में महाकाल के दर्शन किये फिर उन्होंने यहां अपनी दादी इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.

priyanka gandhi jump barricade for women shake hand
priyanka gandhi jump barricade for women shake hand

रतलाम में सभा खत्म होने के बाद प्रियंका महिलाओं से मिलने के लिए पहुंच गईं. मगर प्रियंका और उन महिलाओं के बीच पांच फीट ऊंचा बैरिकेड था. और महिलाएं उनसे हाथ मिलाना चाहती थीं. बांस-बल्लियों के इस बैरिकेडिंग को तत्काल खोलना संभव नहीं था. फिर क्या था उनके उत्साह को देख कर प्रियंका ने न इधर देखा न उधर बस बैरिकेड पर पैर रखा और बॉडीगार्ड लोगों से थोड़ा सहारा दिया और प्रियंका पांच फिट ऊँची बैरिकेड फांद गईं.

प्रियंका भीड़ के बीच घुसीं, महिलाओं से हाथ मिलाया और उनसें बातें भी कीं. इस दौरान थोड़ी देर के लिए उनके सुरक्षाकर्मी भी सकते में आ गए थे. इससे पहले प्रियंका इंदौर में एयरपोर्ट से निकलीं थी तो रामचंद्र नगर चौराहे के पास कुछ लोग मोदी-मोदी का नारा लगाने लगे थे. इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. जब प्रियंका ने ये देखा तो उन्होंने वहीँ अपना काफिला रुकवा लिया. वे कार से उतरीं और उन लोगों के पास पहुंचकर सभी से हाथ मिलाया.

हाँथ मिलाते हुए प्रियंका ने कहा कि आप अपनी जगह, मैं अपनी जगह. प्रियंका की इस बात पर मोदी समर्थकों ने जवाब दिया- वैरी गुड. इतना सुनते ही प्रियंका हंस दी और उन्हें ऑल द बेस्ट कहकर वहां से रवाना हो गईं. बतादें, इस लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान में बड़ा मज़ा आने वाला है. सभी पार्टियों ने सत्ताधारी बीजेपी सरकार को हटाने के लिए हर तरह के पैंतरे आज़मा रहीं हैं.

वहीं पीएम मोदी ने भी वाराणसी लोकसभा सीट को बचाने के लिए आज बागी के नाम से विख्यात बलिया में विजय संकल्प रैली करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा, मैंने कभी भी चुनाव में जाति का सहारा नहीं लिया है. जितने साल बुआ और बबुआ मुख्यमंत्री रहे हैं उतने साल मैं अकेला गुजरात का सीएम रहा हूं.

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..